Demand for Train Stops at Jamui Railway Station MP Arun Bharti Appeals to Rail Minister जमुई को अमृत स्टेशन की घोषणा के बावजूद है ट्रेनों का आभाव, जल्द हो प्रमुख ट्रेनों का ठहराव, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsDemand for Train Stops at Jamui Railway Station MP Arun Bharti Appeals to Rail Minister

जमुई को अमृत स्टेशन की घोषणा के बावजूद है ट्रेनों का आभाव, जल्द हो प्रमुख ट्रेनों का ठहराव

जमुई को अमृत स्टेशन की घोषणा के बावजूद है ट्रेनों का आभाव, जल्द हो प्रमुख ट्रेनों का ठहराव जमुई को अमृत स्टेशन की घोषणा के बावजूद है ट्रेनों का आभाव,

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईThu, 17 April 2025 11:20 PM
share Share
Follow Us on
जमुई को अमृत स्टेशन की घोषणा के बावजूद है ट्रेनों का आभाव, जल्द हो प्रमुख ट्रेनों का ठहराव

जमुई, एक प्रतिनिधि अमृत स्टेशन के रूप में जमुई रेलवे स्टेशन को विकसित करने की घोषणा के बावजूद यात्रियों के बीच ट्रेन सुविधा का विस्तार नहीं हो सका है। रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर जमुई हण्ट ने सांसद अरुण भारती से 5 महत्वपूर्ण ट्रेन ठहराव की मांग लिखित रूप से रखी है। सांसद अरुण भारती को सौंपे गए ज्ञापन में जमुई हण्ट के सीईओ अभिषेक कुमार झा ने बताया कि जमुई रेलवे स्टेशन पर लखीसराय,मुंगेर और नवादा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र से भी रेलयात्रा के लिए पहुंचते हैं। ट्रेनों का ठहराव न होने से यात्रियों का समय नष्ट होता है। इसके अलावा भगवान महावीर की जन्मस्थली जाने के लिए जमुई रेलवे स्टेशन ही एकमात्र विकल्प है। इनके सुविधा के लिए विभूति एक्सप्रेस, प्रथम स्वतंत्रा संग्राम एक्सप्रेस, हावड़ा-वन्दे भारत एक्सप्रेस, हावड़ा - दुरंतो एक्सप्रेस, अकालतख्त एक्सप्रेस जैसे 5 महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव जमुई रेलवे स्टेशन पर आवश्यक बताया है। इधर, जमुई हण्ट के इस मांग पर त्वरित संज्ञान लेते हुए सांसद अरुण भारती ने केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से अपने ज्ञापांक संख्या 261/2025 के माध्यम से पत्राचार कर इन ट्रेनों को जमुई रेलवे स्टेशन पर ठहराव की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की है,जिसपर रेल मंत्री ने सकारात्मक संकेत दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।