Health Worker Demands Bribe for Treatment at Sonu Community Health Center उपचार कराने गये पीड़ित से स्वास्थ्यकर्मी मंगा रिश्वत, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsHealth Worker Demands Bribe for Treatment at Sonu Community Health Center

उपचार कराने गये पीड़ित से स्वास्थ्यकर्मी मंगा रिश्वत

सोनो के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक स्वास्थ्य कर्मी ने इलाज के लिए मरीज से दो हजार रुपये की मांग की। पीड़ित ने कहा कि वह गरीब है और इतनी राशि देने में असमर्थ है, फिर भी स्वास्थ्यकर्मी ने एक हजार...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईTue, 18 March 2025 12:48 AM
share Share
Follow Us on
  उपचार कराने गये पीड़ित से स्वास्थ्यकर्मी मंगा रिश्वत

सोनो, निज संवाददाता स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार करने गये पीड़ित से एक स्वास्थ्य कर्मी द्वारा रिश्वत मांगे जाने का मामला संज्ञान में आया है। आरोप है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सोनो में कार्यरत एक स्वास्थ्यकर्मी ने मरीज से इलाज के बदले दो हजार रुपये की मांग की।बताया गया कि सोमवार को नीमाडीह निवासी प्रीतम यादव, ललिता देवी, प्रदीप यादव और नकुलदेव कुमार इलाज कराने अस्पताल पहुंचे थे। पीडि़त प्रदीप यादव के अनुसार, जब उन्होंने डॉ से उपचार व इंजरी रिपोर्ट मांगी, तो अस्पताल में कार्यरत फैमिली प्लानिंग वर्कर राकेश राज ने उनसे दो हजार रुपये की मांग की।प्रदीप यादव ने बताया कि उन्होंने स्वास्थ्यकर्मी से कई बार निवेदन किया कि वे गरीब हैं और इतनी बड़ी राशि देने में असमर्थ हैं, लेकिन इसके बावजूद स्वास्थ्यकर्मी अपनी मांग पर अड़ा रहा। अंतत: किसी तरह एक हजार रुपये की व्यवस्था कर उसे सौंप दिए। इस बीच, घायल प्रीतम यादव ने बताया कि सोमवार सुबह गांव में खेत जुताई के बकाया पैसों को लेकर अजय, दीपक और अन्य लोगों से विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गई, जिसमें वे घायल हो गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। यहां इलाज के बदले स्वास्थ्यकर्मी द्वारा पैसे मांगने की घटना से वे स्तब्ध रह गए।इस मामले में आरोपी स्वास्थ्यकर्मी राकेश राज ने खुद पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि वे पिछले डेढ़ साल से इस अस्पताल में कार्यरत हैं और कभी किसी मरीज से पैसे की मांग नहीं की।स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है। अगर पीड़ित द्वारा लिखित आवेदन दिया जाता है, तो मामले की जांच की जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

डॉ. अमृत किशोर सिविल सर्जन जमुई

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।