Husband Injures Wife with Axe in Dispute in Lachi Pur Village आपसी विवाद में पति ने टांगी से मार पत्नी को किया घायल, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsHusband Injures Wife with Axe in Dispute in Lachi Pur Village

आपसी विवाद में पति ने टांगी से मार पत्नी को किया घायल

चकाई के लच्छीपुर गांव में पति बबलू पासवान ने पत्नी गुंजा देवी पर टांगी से हमला कर घायल कर दिया। विवाद के बाद गुंजा देवी को इलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल लाया गया। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईWed, 23 April 2025 02:49 AM
share Share
Follow Us on
  आपसी विवाद में पति ने टांगी से मार पत्नी को किया घायल

चकाई,निज प्रतिनिधि चंद्रमंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत लच्छीपुर गांव में आपसी विवाद में पति ने अपनी पत्नी को टांगी से मार कर घायल कर दिया। कथित आरोपी पति को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार चकाई थाना क्षेत्र के बाघा गांव निवासी बबलू पासवान चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के लक्षीपुर अपने ससुराल गया था। वहां उसका किसी बात को लेकर पत्नी गूंजा देवी से विवाद हो गया। विवाद को लेकर पति बबलू पासवान ने अपनी पत्नी को टांगी से हमलाकर घायल कर दिया। परिजनो द्वारा घायल गुंजा देवी को पुलिस के सहयोग से इलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल लाया गया । जहां से चिकित्सक द्वारा प्रारंभिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।घायल पत्नी गुंजा देवी ने बताया कि सोमवार की शाम को उसके पति बबलू पासवान ससुराल आए। इसी दौरान किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया। इसके बाद घर में रखे टांगी से हाथ एवं पीठ पर मारकर घायल कर दिया। हल्ला करने पर उसके मायके के परिजन द्वारा पुलिस के सहयोग से उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। उधर चंद्रमडी पुलिस ने हमलावर पति बबलू पासवान को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि समाचार प्रेषण के समय तक घायल महिला की ओर से थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया था।

ए ततपर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।