नवनिर्मित शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को ले निकली कलश यात्रा
जमुई के निजुआरा गांव में नवनिर्मित शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए कलश यात्रा निकाली गई। सैकड़ों महिलाएं और युवतियां इसमें भाग ले रही हैं। कार्यक्रम 24 अप्रैल से शुरू होगा, जिसमें जलाभिषेक, शिव...

नवनिर्मित शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को ले निकली कलश यात्रा नवनिर्मित शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को ले निकली कलश यात्रा
एक से बढ़कर एक कथावाचक और भक्ति जागरण के कलाकार देंगे प्रस्तुति
फोटो: 21
जमुई। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि
खैरा थाना अंतर्गत निजुआरा गांव में नवनिर्मित शिवमंदिर में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार की सुबह कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं और युवतियां ने भाग लेंगे। 24 अप्रैल को जलाभिषेक एवं शिव कथा का आयोजन होगा। 25 अप्रैल को प्राण प्रतिष्ठा और भक्ति जागरण का आयोजन होगा। 26 अप्रैल को रामधुनी जबकि 27 अप्रैल को भक्ति गायक विक्की छावड़ा का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे गांव में उत्सवी माहौल है। बघेल संगठन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सेवा समिति के पंकज सिंह ने बताया कि बड़े पैमाने पर तैयारी की गई है। लोगों में उत्साह है। आसपास के इलाके में भक्तमय वातावरण के बीच लोग कार्यक्रम में हिस्सा लेने को आतुर हैं। उन्होंने बताया कि यहां आने-जाने वालों की सुविधा के लिए रोशनी और सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। 23 अप्रैल से लेकर 27 अप्रैल तक आने वाले श्रद्धालुओं के निशुल्क भंडारा की व्यवस्था की गई है। कथावाचक रविशंकर मिश्रा भक्ति जागरण के कलाकार दुर्गा दीवाना, अंशु प्रिया का भी कार्यक्रम इस दौरान आयोजित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।