Police Arrests CSP Operator Robbery Suspect in Jhajha - Laptop Mobile Cash Recovered सीएसपी संचालक से लूटकांड का हुआ उद्भेदन, लूटी रकम छोड़ अन्य सामान भी बरामद, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsPolice Arrests CSP Operator Robbery Suspect in Jhajha - Laptop Mobile Cash Recovered

सीएसपी संचालक से लूटकांड का हुआ उद्भेदन, लूटी रकम छोड़ अन्य सामान भी बरामद

झाझा में सोमवार को एक सीएसपी संचालक से हुई लूट के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। लूट के एक आरोपित श्रीकांत यादव को गिरफ्तार किया गया, और लूटी गई रकम, लैपटॉप, मोबाइल, और अन्य सामान बरामद किए...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईThu, 10 April 2025 05:29 AM
share Share
Follow Us on
    सीएसपी संचालक से लूटकांड का हुआ उद्भेदन, लूटी रकम छोड़ अन्य सामान भी बरामद

झाझा । निज संवाददाता बीते सोमवार के अपराह्न एक सीएसपी संचालक से हुई लूट की वारदात के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लूटकांड के एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लूटी रकम को छोड़,लूटे गए लैपटॉप व मोबाइल समेत अन्य कई तरह के रजिस्टर व अन्य कागजात समेत घटना में प्रयुक्त बाइक को भी बरामद कर लिया है। पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपित श्रीकांत यादव उर्फ टाइगर उर्फ विशाल, साकिन जोगियाटिल्हा (झाझा) को पुलिस ने बांका जिले के बेलहर थाना के झुनका नामक स्थान से गिरफ्तार किया है। उक्त सारी जानकारी बुधवार को झाझा थाना में आहूत प्रेस वात्र्ता के क्रम में झाझा के एसडीपीओ राजेश कुमार ने दी है। मौके पर थानाध्यक्ष संजय कुमार भी मौजूद थे। उन्होंने वारदात में शामिल अन्य बदमाशों की भी शिनाख्त हो जाने का दावा करते हुए भरोसा जताया कि जल्द ही उन सभी की गिरफ्तारी के अलावा हथियार एवं लूटी रकम भी बरामद कर ली जाएगी। बता दें कि सोमवार के अपराह्न करीब पांच बजें बोड़वा से अपने गांव बैजला लौटते दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के सीएसपी संचालक दीनबंधु कु.यादव से रास्ते में तीन बदमाशों ने पिस्टल का भय दिखा तथा आंखों पर कोई जहरीला पदार्थ का स्प्रे कर दो लाख नकद के अलावा लैपटॉप,मोबाइल,बाइक की चाबी आदि समेत बैंक संबंधी कई कागजात आदि भी छीन लिए थे। पुलिस ने बताया कि तफ्तीश में सामने आया है कि उस दिन पीड़ित द्वारा बैंक से 1.30 लाख रूपए निकाले गए थे। जबकि उसने लूट 2 लाख की होने की बात कही है। ऐसे में उसके पास बाकी की रकम कहां से आई थी,इस बात की भी जांच की जा रही है।

झाझा थाना के पूर्व के भी चार मामलों में कर चूका है जेल की यात्रा :

पुलिस ने बताया कि धराया आरोपित बीते तीन सालों के दौरान झाझा थाना में दर्ज पूर्व के भी चार कांडों,यथा कांड सं. 569/22,265/23, 461/23 एवं कांड सं.33/24 के क्रम में भी जेल जा चूका है। पुलिस के अनुसार उक्त मामले भी लूट, डकैती जैसी वारदातों से जुड़े थे। एसडीपीओ ने बताया कि इसके अलावा बेलहर आदि थानों से भी आरोपित के आपराधिक इतहास की जानकारी ली जा रही है।

छापेमारी टीम में शामिल पुलिसकर्मी:

एसडीपीओ राजेश कुमार, एसएचओ संजय कुमार, पुनि संतोष क. सिंहा, एसएचओ, बेलहर राजकुमार, जमुई डीआईयू टीम, झाझा क्यूआरटी व रिजर्व गार्ड

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।