Student Damages Fan While Making Reel at Jamui School Principal Faces Inquiry क्लास में पंखे को क्षतिग्रस्त कर रील बनाना पड़ा महंगा, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsStudent Damages Fan While Making Reel at Jamui School Principal Faces Inquiry

क्लास में पंखे को क्षतिग्रस्त कर रील बनाना पड़ा महंगा

क्लास में पंखे को क्षतिग्रस्त कर रील बनाना पड़ा महंगा क्लास में पंखे को क्षतिग्रस्त कर रील बनाना पड़ा महंगाक्लास में पंखे को क्षतिग्रस्त कर रील बनाना

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईWed, 16 April 2025 12:49 AM
share Share
Follow Us on
क्लास में पंखे को क्षतिग्रस्त कर रील बनाना पड़ा महंगा

जमुई। हिन्दूस्तान प्रतिनिधि जमुई प्रखंड के मध्य विद्यालय गरसंडा के वर्ग कक्ष में रील बनाते हुए पंखे को क्षतिग्रस्त करना छात्र को महंगा पड़ गया। जबकि विभाग ने प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण पूछते हुए 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है। शिक्षा विभाग के स्थापना डीपीओ पारस कुमार ने एक पत्र जारी करते हुए स्कूल के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा है। दरअसल विद्यालय के छात्र द्वारा वर्ग कक्ष में रील बनाते हुए पंखे को क्षतिग्रस्त कर दिया था। रील का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। इस संदर्भ में प्रधानाध्यापक द्वारा ना तो कोई कार्रवाई की गई और ना ही कार्यालय को कोई सूचना दी गई। शो कॉज में डीपीओ ने कहा है कि इससे स्पष्ट होता है कि आपके विद्यालय में छात्रों को सही ढंग से अनुशासन की शिक्षा नहीं दी जाती है। विद्यालय का संचालन सुचारु रूप से नहीं किया जाता है। उन्होंने पत्र में 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। नहीं देने की स्थिति में कार्रवाई करने की बाध्यता होने की बात कही गई है। साथ ही वीडियो में दिख रहे छात्र के अभिभावक को सूचना देते हुए दोषी छात्र पर नियमानुसार अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए इसका प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।