नगर परिषद द्वारा मोहल्ला जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन
किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नगर परिषद द्वारा मोहल्ला जन कार्यक्रम का आयोजननगर परिषद द्वारा मोहल्ला जन कार्यक्रम का आयोजननगर परिषद द्वारा मोहल्ला जन

किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर परिषद द्वारा नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता एवं विकास कार्यों के शीघ्र एवं समुचित क्रियान्वयन के लिए मंगलवार को वार्ड संख्या 01 स्थित शिक्षा सुधार मध्य विद्यालय परिसर में मोहल्ला जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मोहल्ला जन संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर नागरिकों की सहभागिता से योजनाओं का प्रभावी कार्यान्वयन एवं जन समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करना है। यह संवाद कार्यक्रम मोहल्ला मोहिउद्दीनपुर, कॉलेज रोड, पिलखाना, पठारबस्ती एवं कौवाबस्ती में रहने वाले लोगों के साथ आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता करते हुए बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक रविशंकर तिवारी ने नगर परिषद के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी मोहल्लावासियों को दी। साथ ही उपस्थित नागरिकों ने अपने-अपने मोहल्ले से जुड़ी समस्याएं एवं आवश्यकताओं को साझा किया। जिन्हें प्रस्तावित रूप में अंकित कर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया।
कार्यक्रम में वार्ड पार्षद जमशेद आलम, नगर प्रबंधक मनोज भारती, स्वरूपम राज, सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी, नगर परिषद किशनगंज के अन्य कर्मियों के साथ-साथ मोहल्ला के सबीना खातून, शराफत हुसैन, सूफिया खातून, नसीमा खातून, आलम मोहम्मद, बाबर, सरफराज हुसैन, उस्मान गनी, ललित कुमार राय, चंदा देवी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।