Tragic Death of School Principal Parasnath Yadav in Durgapur Hospital प्रभारी प्रधान पारसनाथ यादव का ईलाज के दौरान मौत, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsTragic Death of School Principal Parasnath Yadav in Durgapur Hospital

प्रभारी प्रधान पारसनाथ यादव का ईलाज के दौरान मौत

प्रभारी प्रधान पारसनाथ यादव का ईलाज के दौरान मौत प्रभारी प्रधान पारसनाथ यादव का ईलाज के दौरान मौतप्रभारी प्रधान पारसनाथ यादव का ईलाज के दौरान मौत

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईWed, 23 April 2025 02:43 AM
share Share
Follow Us on
प्रभारी प्रधान पारसनाथ यादव का ईलाज के दौरान मौत

सिमुलतला। उदर रोग से ग्रसित नवीन प्राथमिक विद्यालय चौधरिया के 50 वर्षीय प्रभारी प्रधानाध्यापक पारसनाथ यादव की मौत मंगलवार की सुबह पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक निजी अस्पताल में इलाजरत अवस्था में हो गया। वे मूल रूप से चकाई प्रखंड के गंगारायडीह निवासी थे। मृतक अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र दो पुत्री के अलावा मां को छोड़ गया। शिक्षक की मृत्यु का समाचार जैसे ही सिमुलतला क्षेत्र के शिक्षकों को लगी वे दुखी होकर पीड़ित स्वजनों को शोक संवेदना व्यक्त किया। कई विद्यालय के शिक्षकों ने मृत शिक्षक की आत्म की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा। शिक्षकों ने बताया कि पारसनाथ बहुत ही मृदुल भाषी और व्यवहार कुशल व्यक्ति थे। वे अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में टेलवा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि चंद्रदेव यादव, शिक्षक राजीव कुमार, रवींद्र यादव, सुधीर कुमार, दिलीप कुमार, मनोज कुमार यादव, सुखदेव महतो आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।