नीतीश की बदौलत आज बदलता बिहार दिख रहा है, जेपी नड्डा ने सीएम की जमकर तारीफ की
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयासों से बिहार आज कई मामलों में राष्ट्रीय औसत से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। उनकी बदौलत आज हमें बदलता हुआ बिहार नजर आ रहा है।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की। पटना मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल (पीएमसीएच) के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए नड्डा ने मंगलवार को कहा कि नीतीश की बदौलत आज हमें बदलता बिहार दिख रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को बीमारू राज्य से अग्रणी राज्य बनाया है। उन्होंने कहा कि सीएम के प्रयासों की वजह से आज बिहार कई मामलों में राष्ट्रीय औसत से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है।
पीएमसीएच के शताब्दी समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि जम्मू कश्मीर के बाद बिहार पहला राज्य है, जहां दो एम्स होंगे। पटना के बाद दरभंगा में एम्स का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पीएमसीएच कई सेवाओं में देश के मानकों पर प्रथम स्थान पर है। उन्होंने कहा कि नए पीएमसीएच भवन का निर्माण किया जा रहा है, जो विश्व का सबसे बड़ा मेडिकल कॉलेज अस्पताल होगा। पहले चरण का काम लगभग पूरा हो गया है, जल्द ही इसका उद्घाटन किया जाएगा।
नड्डा ने आगे कहा कि सीएम नीतीश कुमार के कहने पर भारत सरकार ने बिहार के 8 जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेज बनाने का काम किया है। पटना, गया, मुजफ्फरपुर समेत पांच जगहों पर सुपरस्पेशियलिटी ब्लॉक बनाए गए। बिहार की गिनती पहले नीचे से होती थी, अब ऊपर से होती है।
उन्होंने कहा कि पटना में पीएमसीएच की विधिवत स्थापना 1925 में हुई थी, लेकिन इसका काम बहुत पहले शुरू हो गया था। इस अस्पताल का गौरव है कि इसने प्रथम विश्व युद्ध में घायल हुए सैनिकों का भी इलाज किया था। 1918 से 1936 के बीच हैजा फैला, तब भी इस अस्पताल की बड़ी भूमिका रही थी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज दुनिया का कोई ऐसा इलाका नहीं है, जहां पर पीएमसीएच से निकला हुआ डॉक्टर नहीं है।