अमदाबाद में यात्री पड़ाव चढ़ा अतिक्रमण की भेंट
अमदाबाद में यात्री पड़ाव चढ़ा अतिक्रमण की भेंट अमदाबाद में यात्री पड़ाव चढ़ा अतिक्रमण की भेंटअमदाबाद में यात्री पड़ाव चढ़ा अतिक्रमण की भेंटअमदाबाद में

अमदाबाद, संवाद सूत्र। नगर पंचायत अमदाबाद के मुख्य बाजार में यात्रियों की सुविधा हेतु बनाए गया यात्री प्रतीक्षालय अब अतिक्रमण की भेंट चढ़ चुका है। लाखों रुपये की लागत से निर्मित यह प्रतीक्षालय आज अस्थायी दुकानों से इस कदर ढक गया है, कि राह चलते यात्रियों को इसकी मौजूदगी तक का आभास नहीं होता। निर्माण के कुछ ही समय बाद फुटकर दुकानदारों ने इस स्थान के सामने अपना कब्जा जमा लिया है, जिससे यह सार्वजनिक सुविधा धीरे-धीरे बेकार होती चली गई। वर्तमान स्थिति यह है कि भीषण गर्मी के साथ-साथ बारिश जैसे मौसम में भी यात्रियों को न तो बैठने की जगह मिलती है और न ही छांव या शरण की कोई व्यवस्था दिखाई देती है।
मजबूर होकर लोग आसपास की चाय-पान की दुकानों के पास खड़े होकर या बैठकर वाहन का इंतजार करने को विवश हैं। बाजार के सबसे व्यस्त हिस्से में स्थित यह प्रतीक्षालय प्रशासनिक उपेक्षा और देखरेख के अभाव में बेकार पड़ा है। न सिर्फ अमदाबाद बाजार बल्कि प्रखंड क्षेत्र के अन्य कई स्थानों पर बने प्रतीक्षालय भी इसी दुर्दशा का शिकार हैं। जहां एक ओर सरकार यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में प्रयासरत है।वहीं दूसरी ओर स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता इन प्रयासों पर पानी फेर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।