Allegations Against Police for Assault and Property Damage in Pranpur पुलिस पर लगाया घर में घुस कर तोड़फोड़ का आरोप, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsAllegations Against Police for Assault and Property Damage in Pranpur

पुलिस पर लगाया घर में घुस कर तोड़फोड़ का आरोप

एसपी को दिया प्राणपुर पुलिस के खिलाफ आवेदन एसपी को दिया प्राणपुर पुलिस के खिलाफ आवेदन एसपी को दिया प्राणपुर पुलिस के खिलाफ आवेदन एसपी को दिया प्राणपुर

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारWed, 23 April 2025 04:39 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस पर लगाया घर में घुस कर तोड़फोड़ का आरोप

प्राणपुर, संवाद सूत्र प्राणपुर थाना क्षेत्र के मदनसाही निवासी सविता देवी ने पुलिस पर घर में घुसकर मारपीट करने, घर का सारा सामान तोड़फोड़ करने का आरोप लगाते हुए एसपी को आवेदन दिया है। पिड़िता ने लिखित आवेदन में जिक्र किया है कि विवादित जमीन में साक्ष्य चल रहा है। विवादित जमीन छोड़कर मेरे पति अन्य जमीन पर जोत आबाद कर रहे थे। उसी समय उस्मान अली साकिन खिरदा टोला ने प्राणपुर थाना से एक पुलिसकर्मी को लेकर आया। पुलिस द्वारा मेरे पति को अप शब्द बोलने लगा। गाली देने से मना किया तो वे लोग मेरे पति को पीटने लगा। मेरे द्वारा विरोध करने पर मारपीट किया गया। मारपीट का वीडियो जब उनकी बेटी द्वारा बनाया गया तो अन्य पुलिस कर्मियों को बुलाकर मोबाइल छीन लिया गया। पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक पटना, पुलिस उप महानिरीक्षक पूर्णिया, प्रमंडलीय आयुक्त पूर्णिया, जिला पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी को भी प्रेषित कर घटना का जांच कर कठोर कार्रवाई की मांग की है। मामले को लेकर प्राणपुर थाना के एएसआई प्रसिद्ध यादव ने बताया कि विवादित जमीन को लेकर आवेदन दिया गया था। जिसकी करवाई को लेकर थाना अध्यक्ष के निर्देशानुसार जमीन पर अकेले पहुंचने पर अप शब्द बोलने लगा एवं मारपीट पर उतारू हो गया। जब थाना से अन्य पुलिसकर्मी विवादित जमीन पर पहुंचा तो भाग गया। मोबाइल एवं कुदाल लेकर थाना लाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।