जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट में पांच घायल
अमदाबाद के पूर्वी करीमुल्लापुर पंचायत के वार्ड 11 में मंगलवार शाम को जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में झगड़ा हुआ। इस झगड़े में दोनों पक्षों से एक-एक व्यक्ति घायल हो गया। ग्रामीणों की सहायता से घायलों...

अमदाबाद, संवाद सूत्र। प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वी करीमुल्लापुर पंचायत के वार्ड संख्या 11 में मंगलवार देर शाम करीब 7:30 बजे जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इस घटना में दोनों पक्षों से एक-एक व्यक्ति घायल है। ग्रामीणों की सहायता से सभी घायलों को अमदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। एक घायल को कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। चिकत्सिक डॉ. सत्यम ने बताया कि शेख जमील उम्र 48 वर्ष को सिर में गंभीर चोट लगी है। दाहिने हाथ में गहरे जख्म हैं और शरीर के अन्य हस्सिों पर भी चोटें आई हैं। वहीं दूसरे पक्ष के मोहम्मद मंजूर उम्र लगभग 65 वर्ष के भी सिर में चोट है। तीन अन्य लोग भी घायल हुए हैं। शेख जमील को भी रेफर किया गया है। जबकि अन्य घायलों को इलाज उपरांत स्थिति देखने के बाद रेफर किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।