Muslim Community Protests Against Waqf Law Amendment in India वक्फ कानून का विरोध, पीएम और सीएम के खिलाफ नारेबाजी, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsMuslim Community Protests Against Waqf Law Amendment in India

वक्फ कानून का विरोध, पीएम और सीएम के खिलाफ नारेबाजी

मनिहारी और अहमदाबाद में मुस्लिम समुदाय ने वक्फ कानून के खिलाफ जुलूस निकाला। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया और वक्फ संशोधन बिल को असंवैधानिक बताया। नेताओं ने गरीबों की उपेक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSat, 12 April 2025 04:31 AM
share Share
Follow Us on
वक्फ कानून का विरोध, पीएम और सीएम के खिलाफ नारेबाजी

मनिहारी, निज संवाददाता। वक्फ कानून के खिलाफ शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय के लोगो ने जुलुस निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया। जुलूस मे पीएम नरेन्द्र मोदी तथा बिहार के सीएम नीतिश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आंबेडकर चौक पर मुख्य पार्षद सह राजद नेता राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव भी शामिल थे। उन्होंने कहा की केन्द्र सरकार वक्फ कानून के खिलाफ जो कदम उठाया है यह उचित नही है। उन्होंने कहा की मोदी सरकार ने कहा था की गरीबी हटाएंगे परंतु इनकी नीति गरीबी बढ़ाने की है। गरीब जनता महंगाई की मार से त्रस्त है। लेकिन गरीबों की उपेक्षा की जा रही है। हारूण रसीद ने कहा की जब तक केन्द्र सरकार वक्फ कानून वापस नहीं ले लेती है तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। वक्फ बिल में संशोधन कानून को वापस लेने को लेकर मो आलमगीर, मो सोहराब, हारूण रसीद,मो करीम, तोफेज आदि लोगो ने एकजुट होकर एसडीएम को मांग पत्र सौंप दिया।

शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस में लिया हस्सिा: अमदाबाद, संवाद सूत्र। केंद्र सरकार द्वारा संसद में पारित वक्फ संशोधन बिल के विरोध में शुक्रवार को अमदाबाद प्रखंड क्षेत्र में एक शांतिपूर्ण विरोध जुलूस निकाला गया। यह जुलूस युवाओं द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। जुलूस की शुरुआत बैरिया मदरसा मैदान से हुई। वक्ताओं ने इसे मुस्लिम समाज के धार्मिक और सामाजिक अधिकारों के विरुद्ध एक साज़िश बताया। इस अवसर पर मुफ्ती रेहान साकाफी ने कहा कि यह बिल मुसलमानों की धार्मिक स्वतंत्रता पर सीधा हमला है और पूरी तरह असंवैधानिक है। वहीं कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष शेख राजीक, समाजसेवी शेख सद्दाम और मोइन आलम ने कहा कि यह विरोध केवल अमदाबाद तक सीमित नहीं है। बल्कि देशभर के मुसलमान इस बिल के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, प्रखंड शक्षिा पदाधिकारी इंद्रदेव निराला जुलूस के साथ बने रहे। प्रदर्शन के समापन पर अंचल पदाधिकारी स्नेहा कुमारी और राजस्व पदाधिकारी अनुपम कुमार को ज्ञापन सौंपा । जिसमें केंद्र सरकार से वक्फ संशोधन बिल को अभिलंब वापस लेने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।