दो हत्या और लूट मामले में पुलिस के हाथ खाली, परिजन परेशान
कुरसेला और बरारी में हुई हत्या मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली कुरसेला और बरारी में हुई हत्या मामले में पुलिस के हाथ अब तक खालीकुरसेला और बरारी में

कटिहार, वरीय संवाददाता कुरसेला में किसान की हत्या और बरारी में बरमादे पर सोयी महिला की गला रेतकर हत्या मामले में पुलिस के हाथ खाली है। वहीं कदवा थानाक्षेत्र में अहले सुबह हुई डकैती मामले में पुलिस अब तक नकाबपोश तक नहीं पहुंच पायी है। नतीजा पीड़ित परिजन डर सहमे है। हालांकि पुलिस का दावा है कि वे इन मामलों को गंभीरता से लेकर वैज्ञानिक अनुसंधान कर रहे है। मगर अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पायी है।
22 दिनों से किसान के हत्यारे पुलिस की पकड़ से बाहर
कुरसेला थाना क्षेत्र के गंगा पार बटेशपुर दियारा में 18 मार्च को किसान की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस बदमाशों तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो पा रही है। बीते 22 दिनों से पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर चुकी है। लेकिन बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल नहीं कर सकी है। बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं होने से किसान के परिजनों का पुलिस पर से भरोसा उठता जा रहा है। परिजन बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसपी से भी गुहार लगा चुके है। बावजूद पुलिस बदमाश को पकड़ नहीं पायी है। कुरसेला थानाध्यक्ष गुड्डु कुमार ने बताया कि किसान हत्याकांड में आरोपी पर पुलिस की नजर है। इसको लेकर जगह-जगह छापेमारी चल रही है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।