इंटर के 851 छूटे परीक्षार्थियों ने दी प्रायोगिक परीक्षा
Jaunpur News - 0 पहले दिन 552 और अंतिम दिन 299 परीक्षार्थी शामिल यों की प्रयोगिक की परीक्षा सात और आठ अप्रैल को कराने का विद्यालयों को निर्देश दिया गया था। दो दिनों

जौनपुर, संवाददाता। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में इंटरमीडिएट के छूटे परीक्षार्थियों की प्रयोगिक की परीक्षा सात और आठ अप्रैल को कराने का विद्यालयों को निर्देश दिया गया था। दो दिनों में 851 छूटे परीक्षार्थियों ने प्रयोगिक परीक्षा दी। इसमें पहले दिन सात अप्रैल को 552 और दूसरे दिन मंगलवार को 299 परीक्षार्थियों ने प्रयोगिक परीक्षा दी। यूपी बोर्ड परीक्षा में इंटरमीडिएट के प्रयोगिक परीक्षा मुख्य परीक्षा से पहले एक से आठ फरवरी के बीच करायी गई। इनमें बहुत से परीक्षार्थियों ने किसी कारणवश प्रायोगिक परीक्षा से वंचित हो गए थे। परीक्षा परिणाम आने से पहले बोर्ड ने ऐसे परीक्षार्थियों को मौका दिया। सोमवार को भौतिक विज्ञान के 312, रसायन विज्ञान के 132, जीव विज्ञान के 53, भूगोल के 25, गृह विज्ञान के 14, सैन्य विज्ञान के एक, कृषि वनस्पति विज्ञान भाग-एक के दो, कृषि भौतिक एवं जलवायु विज्ञान भाग-एक के 10 और रेडिया एंड टेलीविजन के तीन परीक्षार्थियों ने प्रयोगिक परीक्षा दी। आठ अप्रैल मंगलवार को भौतिक विज्ञान के 81, रसायन विज्ञान के 91, जीव विज्ञान के 69, भूगोल के 30, कृषि सस्य विज्ञान भाग-एक के चार, कृषि भौतिक एवं जलवायु विज्ञान भाग-एक के 12 परीक्षार्थियों ने प्रयोगिक परीक्षा में शामिल हुए। इस संबंध में डीआईओएस राकेश कुमार ने बताया कि छूटे परीक्षार्थियों की प्रयोगिक परीक्षा के लिए बोर्ड की ओर से दो दिन का समय दिया गया था। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में सकुशल सम्पन्न हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।