लोहरदगा ने गुमला को 7 विकेट से हराया
पाकुड़। प्रतिनिधिझारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम किया गया। टूर्नामेंट का उदघाटन जि

पाकुड़। प्रतिनिधि झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम किया गया। टूर्नामेंट का उदघाटन जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार ने किया। पहला मैच गुमला एवं लोहरदगा की क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। गुमला ने बैटिंग करते हुए 39.3 ओवर खेलने के साथ दस विकेट खो कर 144 रन पर सिमट गए। वहीं दूसरी पारी में लोहरदगा की टीम खेलते हुए मात्र 12.3 ओवर में तीन विकेट खो कर सात विकेट से जीत हासिल कर लिया। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रणय तिवारी ने बताया कि टूर्नामेंट आगामी 16 अप्रैल तक होगा। जिसमें 6 जिलों की टीमों भाग लेंगी। फाइनल मैच जामताड़ा में खेला जाएगा। मौके पर सचिव वीरेंद्र पाठक, रणवीर सिंह, गौरव चौधरी, गणपत सिंह मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।