Result Card Distribution for STET Candidates in Katihar 1285 अभ्यर्थियों के बीच वितरित हुआ एसटीईटी रिज्ल्ट कार्ड, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsResult Card Distribution for STET Candidates in Katihar

1285 अभ्यर्थियों के बीच वितरित हुआ एसटीईटी रिज्ल्ट कार्ड

1285 अभ्यर्थियों के बीच वितरित हुआ एसटीईटी रिज्ल्ट कार्ड 1285 अभ्यर्थियों के बीच वितरित हुआ एसटीईटी रिज्ल्ट कार्ड1285 अभ्यर्थियों के बीच वितरित हुआ एस

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSat, 5 April 2025 05:08 AM
share Share
Follow Us on
1285 अभ्यर्थियों के बीच वितरित हुआ एसटीईटी रिज्ल्ट कार्ड

कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के हरिशंकर नायक हाईस्कूल परिसर स्थित डे-केयर एवं स्कूल के सभागार में एसटीईटी पास अभ्यर्थियों को काउंटर लगाकर रिजल्टकार्ड वितरण किया जा रहा है। वितरण कार्यक्रम शिक्षा विभाग के कार्यक्रम पदाधिकारी पंकज कुमार की देखरेख में किया गया। इस बाबत माध्यमिक शिक्षा के डीपीओ प्रेमशंकर झा ने बताया कि विगत 27 मार्च से 4 अप्रैल तक चार दिनों से वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में दोनों पेपर से 2114 अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराना था। जिसमेंपेपर एक के 1269 एवं पेपर-2 के 845 अभ्यर्थियों को रजिल्ट कार्ड उपलब्ध कराना था। उन्होंने बताया कि दोनों वितरण केन्द्र में इसके लिए तीन-तीन काउंटर की व्यवस्था की गई थी। जिसके तहत पेपर-1 के 754 एवं पेपर-2 के 531 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। वितरण केन्द्र में पेर-1 के 515 एवं पेपर-2 के 314 रिजल्ट कार्ड अवशेष है। जिसे अब माध्यमिक शिक्षा के कार्यालय से उपलब्ध कराया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।