मजदूर की मौत पर दो घंटे सड़क रही जाम
कटिहार-प्राणपुर एनएच 81 पर मरोचा चौक के समीप तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल सवार मजदूर रंजीत कुमार मंडल को टक्कर मारी, जिससे उसकी मौत हो गई। दुर्घटना में बाइक चालक और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं।...

प्राणपुर , एक प्रतिनिधि। कटिहार-प्राणपुर एनएच 81 पर मरोचा चौक के समीप मंगलवार की रात तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल सवार मजदूर रंजीत कुमार मंडल (40 वर्ष) को टक्कर मार दी। मेडिकल कॉलेज कटिहार में इलाज के दौरान देर रात रंजीत की मौत हो गई। हादसे में डंडखोरा थाना क्षेत्र के महेशपुर पठारा निवासी बाइक चालक मनीष कुमार एवं बाइक पर पीछे बैठे भूषण यादव की हालत नाजुक बनी हुई है। दोनों घायलों को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मृतक की पत्नी गीता देवी ने रोते-बिलखते बताया कि उनका पति रंजीत कुमार मंडल मंगलवार रात करीब आठ बजे कटिहार के दुर्गा स्थान चौक में एक टेंट हाउस में मजदूरी का काम कर घर वापस लौट रहा था कि गांव के समीप तेज रफ्तार से बस्तौल की ओर से आ रही बाइक ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में घायल पति की मौत हो गई। रंजीत की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार सुबह मुआवजा एवं रोड पर ब्रेकर की मांग को लेकर दो घंटे तक एनएच 81 जाम कर दिया। सड़क जाम होने से कटिहार-प्राणपुर एवं प्राणपुर से कटिहार आने-जाने वाले राहगीरों एवं वाहनों का परिचालन बाधित हो गया। एनएचएआई के कार्यपालक अभियंता एवं प्राणपुर थानाध्यक्ष के आश्वासन पर आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम हटाया। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार महतो ने बताया कि सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो की हालत नाजुक बनी हुई है। क्षतग्रस्ति बाइक को थाने लाया गया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
स्नान के दौरान कारी कोसी में डूबने से लड़के की मौत, पोस्टमार्टम से इनकार: मनिहारी। दिलारपुर पंचायत के कारीकोसी नदी में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से 15 वर्षीय लड़का का मौत हो गया है। पंचायत समिति सदस्य संजय मंडल ने बताया कि मृतक लड़का असफाक इनके कार्य क्षेत्र के वार्ड तीन के मो हबीबुर रहमान का पुत्र था। पंसस ने बताया कि मृतक हबीबुर कारीकोसी नदी में स्नान करने गया था। इसी दौरान वह गहरे पानी में लापता हो गया था। पंसस खुद तथा ग्रामीणों के सहयोग से नदी में तलाशी के बाद शव को बाहर निकाला। मृतक के पिता ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया है। घटना के बाद कारीकोसी बांध के लोगों के बीच मातम छाया है। परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पिता ने आवेदन देकर पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया है।
जन वितरण प्रणाली के वक्रिेता की दिल की धड़कन रुकने से मौत, शोक की लहर: आजमनगर। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मरवतपुर पंचायत के सिंहपुर गांव में बुधवार के दिन जन वितरण प्रणाली के वक्रिेता मोहम्मद जहीरूद्दीन की हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई। मौत की खबर से जन वितरण प्रणाली संघ के सदस्यों में शोक की की लहर देखी जा रही है। मौत की सूचना मिलते ही जन वितरण प्रणाली संगठन के जिला महासचिव अशोक केसरी सहित संगठन के सदस्यों में मोहम्मद महबूब आलम, प्रमोद भगत, रमेश भगत आदि दर्जनों की तादाद में संगठन के सदस्य मृतक के घर पहुंचकर शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना देते हुए मृत आत्मा को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। संगठन के महासचिव अशोक केसरी ने बताया कि स्वर्गीय जहीरूद्दीन काफी मृदु भाषी तथा व्यवहारिक व्यक्ति थे। उनकी मौत हो जाने से संघ ने एक अच्छे व्यक्तत्वि खो दिए।
दुर्घटना में घायल युवक की हुई पहचान: कटिहार। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दलन के समीप फोर लेन पर चार चक्का वाहन और एक बाइक सवार के बीच हुई टक्कर में एक बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी पहचान बाइक के डक्किी में मिली बाइक का ऑनर बुक के आधार पर पूर्णिया जिले के डगरुआ थाना क्षेत्र के महलबाड़ी मझौआ वार्ड नंबर दो निवासी जगदीश प्रसाद यादव के पुत्र राज कुमार के रूप में हुई है। घटना की सूचना परिजनों को दी गई। पर परिजन केएमसीएच नहीं पहुंचे। थानाध्यक्ष शशि रंजन ने बताया कि छानबीन में पता चला कि जख्मी युवक के ससुराल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कदेपुरा में पड़ता है। शादी के कुछ माह बाद उसकी पत्नी की मौत हो गई थी। इसके बाद से परिवारिक विवाद बढ़ गया। बाद में पुलिस ने घायल के बहनोई की तलाश की। बहनोई इलाज के लिए बाहर ले गये। थानाध्यक्ष ने बताया कि जख्मी को होश आने पर फर्द बयान दर्ज किया जायेगा। इसके बाद केस दर्ज होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।