Bank Manager Suspended for Misconduct at Khagaria District Central Cooperative Bank बेलदौर : प्रभारी शाखा प्रबंधक किए गए निलंबित, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsBank Manager Suspended for Misconduct at Khagaria District Central Cooperative Bank

बेलदौर : प्रभारी शाखा प्रबंधक किए गए निलंबित

बेलदौर के खगड़िया डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रभारी शाखा प्रबंधक सर्वेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन का कारण 12 मई को बिना सूचना के बैंक के जिला मुख्यालय में मौजूद रहना और...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याThu, 22 May 2025 04:56 AM
share Share
Follow Us on
बेलदौर : प्रभारी शाखा प्रबंधक किए गए निलंबित

बेलदौर । एक संवाददाता दि खगड़िया डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल को-ऑॅपरेटिव बैंक लिमिटेड के बेलदौर शाखा के प्रभारी शाखा प्रबंधक सर्वेश कुमार को बुधवार को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय परबत्ता बैंक कार्यालय निर्धारित किया गया है। उक्त आदेश बैंक के प्रबंध निदेशक ने बुधवार को जारी एक कार्यालय आदेश के माध्यम से दी है। पत्र के मुताबिक निलंबित प्रभारी शाखा प्रबंधक गत 12 मई को संबंधित शाखा को कोई पूर्व सूचना दिए बगैर अपने चार पांच सहयोगियों के साथ बैंक के जिला मुख्यालय में देखे गए एवं बैंक के गेस्ट हाउस में तालाबंदी करने का प्रयास किया।

पत्र के मुताबिक इस संबंध में संबंधित प्रभारी शाखा प्रबंधक से दो बार कारणपृच्छा पूछी गई, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया है। संबंधित कर्मी के जबाब से असहमति जताते हुए प्रबंध निदेशक ने निलंबन की कार्रवाई की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।