गोगरी: चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार
पेज तीन का लीड:::जिले के महेशखूंट में ट्रामा सेंटर का होगा निर्माणजिले के महेशखूंट में ट्रामा सेंटर का होगा निर्माणजिले के महेशखूंट में ट्रामा सेंटर क

गोगरी । एक संवाददाता। गोगरी पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को गोगरी पुलिस ने गुप्त सूचना पर राटन गांव के रहनेवाले नीरज यादव के पुत्र आशीष यादव को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। गोगरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि झौआ बहियार के संजय कुमार मंगलवार को केडीएस कॉलेज परिसर में बाइक खड़ी कर कार्यालय के अंदर गया था कि इधर उनकी बाइक की चोरी हो गई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चोरी की गई बाइक राटन के नीरज यादव के आंगन में खड़ी है। पुलिस जब ठिकानों पर पहुंची तो उनके पुत्र आशीष यादव से नोक झोंक होने लगा। पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ आशीष को गिरफ्तार कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।