गोगरी नगर प्रशासन ने की अतिक्रमण हटाओ अभियान की शरुआत
गोगरी नगर प्रशासन ने की अतिक्रमण हटाओ अभियान की शरुआतगोगरी नगर प्रशासन ने की अतिक्रमण हटाओ अभियान की शरुआतगोगरी नगर प्रशासन ने की अतिक्रमण हटाओ अभियान

गोग़री । एक संवाददाता गोगरी नगर प्रशासन ने नगर परिषद क्षेत्र से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। बुधवार को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सोनी कुमारी के नेतृत्व में स्वच्छता पदाधिकारी सुमन कुमार, सीटी मैनेजर रविकांत, जेई सुनील कुमार, जितेंद कुमार, आकाश कुमार, आजीविका मिशन के संगठक विवेक कुमार बिट्टू एवं सहायक टैक्स दरोगा मो. शौकत अली की गठित टीम के साथ गोगरी थाना के दरोगा चित्तरंजन ओझा एवं सशत्र बलों ने जमालपुर बाजार में सड़क किनारे शेड लटकाने वाले दुकानदार, फुटकर दुकानदारों को चेतावनी देते हुए अस्थाई लगे शेड को हटाने, सड़क किनारे बैठकर सब्जी, फल दुकानों को हटाने को कहा। वही बाजार के मुख्य सड़क पर दुकान सजाकर बिक्री करने वाले एक दर्जन अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर उनसे पांच सौ रुपए प्रति दुकानदार से वसूली की गई। स्वच्छता पदाधिकारी ने बताया कि दो दुकानदारों ने जुर्माना की राशि का भुगतान नही किया उन्हें नोटिस भेजकर जुर्माना की राशि वसूली जाएगी। नगर प्रशासन की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की शुरुआत करने से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सोनी कुमारी ने बताया कि जमालपुर बाजार से अतिक्रमण हटाकर बाजार को जाम से मुक्त करने की कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई निरंतर की जायगी। जाम की समस्याओं को दैनिक हिन्दुस्तान समाचार पत्र ने लगातार खबर प्रकाशित की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।