टाटीझरिया के बड़ा डहरभंगा और दूधमटिया गॉव 10 दिनों से अंधेरे में
टाटीझरिया प्रखंड के बडा डहरभंगा और दूधमटिया गांव पिछले 10 दिनों से बिजली के बिना हैं। दोनों गांवों का ट्रांसफार्मर जल गया है, और उपभोक्ताओं ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से कई बार अनुरोध किया है। दुधमटिया...

टाटीझरिया, प्रतिनिधि। टाटीझरिया प्रखंड के बडा डहरभंगा और दूधमटिया गांव पिछले 10 दिनों से अंधेरे में जीने को विवश हैं। दोनों ही गांव का बिजली ट्रांसफार्मर जल गया है। इसे बदलवाने के लिए उपभोक्ताओं ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से कई बार आग्रह कर चुके हैं,पर अब तक इन्हें ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं करवाया जा सका है। दुधमटिया का ट्रांसफार्मर बिजली विभाग तक खोलकर पहुंचवा दिया गया है,बावजूद अब तक उन्हें ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं करवाया गया। बड़ा डहरभंगा में 150 घर और दुधमटीया में 50 घर अंधेरे में रहने को विवश है। स्थानीय युवक महेंद्र यादव,परमेश्वर यादव,शंभू यादव,श्रवण यादव,रंजित कुमार,संजय कुमार,संतोष कुमार,महेश यादव,गिरधारी यादव,दीपक कुमार,सुभाष कुमार,विनोद कुमार,तुलसी कुमार,किशुन यादव समेत कई लोगों ने जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।