Suspicious Death of 12-Year-Old Krishna Kumar Found in Motipur Store Investigation Underway दुकान में संदिग्ध हालत में मिला बच्चे का शव, हत्या की आशंका, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsSuspicious Death of 12-Year-Old Krishna Kumar Found in Motipur Store Investigation Underway

दुकान में संदिग्ध हालत में मिला बच्चे का शव, हत्या की आशंका

मोतीपुर नगर परिषद वार्ड 14 में एक बच्चे कृष्णा कुमार (12) का संदिग्ध शव मिला। उसकी मां ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और एफएसएल टीम ने नमूने एकत्रित किए। दुकानदार ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 7 May 2025 06:24 PM
share Share
Follow Us on
दुकान में संदिग्ध हालत में मिला बच्चे का शव, हत्या की आशंका

मोतीपुर,हिन्दुस्तान संवाददाता। मोतीपुर नगर परिषद वार्ड 14 स्थित जेनरल स्टोर्स में बुधवार की सुबह एक बच्चे का संदिग्ध हालत में शव मिला। वह नगर परिषद वार्ड 16 निवासी विनोद पासवान उर्फ होरिल पासवान का पुत्र कृष्णा कुमार (12) था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्रित किए। कृष्णा की मां चंदा देवी ने हत्या की आशंका जताई है। उसने एसएसपी से उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। बखरा निवासी दुकानदार बच्चन पंडित ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को उसके पट्टीदार में शादी थी।

वह शाम में दुकान बंद कर घर चला गया था। बुधवार की सुबह करीब सात बजे दुकान खोलकर अंदर गया तो देखा कि बच्चा मृत पड़ा था। इसकी जानकारी आसपास के लोगों दी। उसने पुलिस को बताया कि चोरी की नीयत से वह दुकान के अंदर घुसा गया होगा और बिजली के करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई होगी। इधर, राजन कुमार पांडे ने बताया कि बच्चे के चेहरे और जांघ पर जख्म के निशान थे। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम और फोरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा। परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।