'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद सोशल मीडिया पर जय हिन्द... की गूंज
रांची में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत की कार्रवाई के बाद 'ऑपरेशन सिंदूर' सोशल मीडिया पर छा गया। लोगों ने इस पर मीम्स बनाए और भारतीय सेना के शौर्य की प्रशंसा की। 'जय हिन्द' और 'मोदी को बोलो'...

रांची, संवाददाता। पहलगाम हमले के बाद मंगलवार की देर रात पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत की कार्रवाई के बाद बुधवार को पूरा सोशल मीडिया 'ऑपरेशन सिंदूर' से छा गया। सेना की जवाबी हमले की सूचना मिलते ही सुबह से ही सोशल मीडिया पर पोस्ट की बौछार शुरू हो गई। वहीं, दिनभर लोगों ने अपने-अपने अंदाज में 'ऑपरेशन सिंदूर' का जश्न मनाया। 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद सोशल मीडिया पर जय हिन्द... गूंजने लगा। लोगों ने हैप्पी दिवाली, 'मोदी को बोलो' बोला था ना, मोदी ने सुन लिया..., शौर्य के बिना विजय संभव नहीं। लो बता दिया अपना धर्म, अब मत पूछना..., जस्टिस इज सर्वड..., दो चुटकी सिंदूर की कीमत, पाक कभी नहीं भूलेगा।
सिंह, मिसरी कुरैशी ये है हमारा नया भारत आदि पोस्ट से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स रंगे रहे। इसके साथ ही लोगों ने सेना के शौर्य की जमकर तारीफ की। मीम्स की आयी बाढ़ भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई की सूचना मिलते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने मीम्स की बाढ़ लगा दी। भारत की इस जवाबी कार्रवाई के समर्थन में लोगों ने अपने-अपने अंदाज में सेलिब्रेट किया। एक यूजर ने ऑपरेशन सिंदूर पर लिखा-एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो मुनीर बाबू। वहीं, सोशल मीडिया पर सिंदूर तो झांकी है, मेहंदी, हल्दी, फेरे और विदाई अभी बाकी जैसे पोस्ट भी छाए रहे। वहीं, लोगों ने भारतीय सेना के पराक्रम और शौर्य को भी सलाम किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।