एनएच 31 की चौड़ीकरण को लेकर महेशखूंट व बलुवाही बस स्टैंड नई जगह होगा शिफ्ट
ोज तीन की लीड:एनएच 31 की चौड़ीकरण को महेशखूंट व बलुवाही बसएनएच 31 की चौड़ीकरण को महेशखूंट व बलुवाही बसएनएच 31 की चौड़ीकरण को महेशखूंट व बलुवाही बस

खगड़िया । नगर संवाददाता पूर्णिया से खगड़िया 135 किलोमीटर एनएच 31 चौड़ीकरण को जिले के महेशखूंट व बलुवाही बस स्टैंड नई जगह पर शिफ्ट होगा। जिले के चौराहा कहे जाने वाले महेशखूंट में बस स्टैंड बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जमीन चिन्हित कर ली गई है। यह नई जमीन काजीचक ढाला और सपहा ढाला के बीच होगी। उल्लेखनीय है दो दशक से महेशखूंट में बने बस स्टैंड जीर्ण शीर्ण अवस्था में है और वह उपयोगविहीन हो गया है। इसके कारण महेशखूंट चौराहा बस स्टैंड के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसके कारण महेशखूंट चौराहा पर अक्सर पर जाम की स्थिति बनी रहती है। एक माह पहले डीएम ने स्थलीय निरीक्षण कर जमीन को चिन्हित की है। बताया जा रहा है कि महेशखूंट के रास्ते से विभिन्न जगहों के लिए लोगों का प्रतिदिन आवाजाही होती है। यह लोगों के आवागमन का मुख्य केन्द्र बिन्दु है।
काजीचक ढाला के पास बस स्टैंड बनने से भीड़ से भी मिलेगी मुक्ति: महेशखूंट चौराहा से लगभग एक से डेढ़ किमी की दूरी पर स्टैंड रहने से वहां पर जाम लगने की समस्याओं से भी मुक्ति मिलेगी, लोगों का आवागमन सुलभ हो पाएगा। आसानी से लोग वहां से अपने गंतव्य तक जाने के लिए अपनी गाड़ी पकड़ पाएंगे।
मेडिकल कॉलेज से भी कम दूरी पर होगी बस स्टैंड: मेडिकल कॉलेज की स्थापना होने से लोगों के आवागमन में काजीचक स्थित बस स्टैंड काफी नजदीक होगी। लोगों को मेडिकल कॉलेज से काजीचक बसजिले के मानसी प्रखंड के एनएच 31 ठाठा के किनारे स्टैंड पहुंचने में सुविधा होगी।
महेशखूंट बस स्टैंड का 1991 में किया गया था उद्घाटन: एनएच 31 किनारे महेशखूंट बस स्टैण्ड का तत्कालीन परिवहन मंत्री इंदर सिंह नामधारी द्वारा उद्घाटन किया गया था। बताया जा रहा है कि उस समय तत्कालीन चौथम विधानसभा के विधायक सत्यनारायण सिंह की बस स्टैंड के निर्माण में अहम भूमिका रही थी।
बॉक्स::
शरि का बलुआही बस स्टैंड भी होगा स्थानांतरित
खगड़िया, नगर संवाददाता
जिले का मुख्य बस स्टैंड कहे जाने वाला बलुआही बस स्टैंड भी स्थानांतरित होगा। बताया जा रहा है कि बलुआही बस स्टैंड वर्त्तमान में जिस जगह संचालित है उस जगह पर एनएच का दावा है कि अधिकांश उसकी जमीन है। एनएच 31 के चौड़ीकरण यानि फोरलेन बनने पर यह सड़क और चौड़ी होगी। ऐसे में एनएच 31 के चौड़ीकरण होने पर बलुआही बस स्टैंड का अधिकांश भाग कट सकता है। जिसके कारण मॉडल बस स्टैंड बनाने के लिए जगह पर्याप्त नहीं होने के कारण परमानंदपुर ढाला से रहीमपुर के बीच में जमीन की खोज की जा रही है। जमीन मिलने के बाद नया स्टैंड का निर्माण किया जाएगा।
बोले डीएम :
महेशखूंट बस स्टैंड के लिए एनएच 31 किनारे काजीचक के पास जमीन चिन्हित कर ली गई है। शहर के बलुआही बस स्टैंड को भी स्थानांतरित करने के लिए जमीन की खोज की जा रही है।
अमित कुमार पाण्डेय, डीएम, खगड़िया।
फोटो: 31
कैप्शन: एनएच 31 किनारे अवस्थित शहर का बलुवाही बस स्टैंड।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।