Online Registration for Artists Database Launched in Khagaria कलाकारों का हो हो रहा ऑनलइन रजिस्ट्रेशन, बनेगा डाटा बेस, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsOnline Registration for Artists Database Launched in Khagaria

कलाकारों का हो हो रहा ऑनलइन रजिस्ट्रेशन, बनेगा डाटा बेस

खगड़िया में कलाकारों का डाटा बेस तैयार करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया है। कला एवं संस्कृति विभाग के घनश्याम कुमार ने बताया कि सभी कलाकारों को पोर्टल पर अपना नाम, पता, कला की विधा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याWed, 23 April 2025 02:19 AM
share Share
Follow Us on
कलाकारों का हो हो रहा ऑनलइन रजिस्ट्रेशन, बनेगा डाटा बेस

खगड़िया। निज प्रतिनिधि कलाकारों की डाटा बेस तैयार हो रहा है। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है। इधर जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी घनश्याम कुमार ने मंगलवार को बताया कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा सूबे के सभी कलाकारों का एक ऑनलाइन डाटा बेस तैयार करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है। इसके लिए विभाग ने पोर्टल लंच किया है। उन्होंने जिले के अंतर्गत सभी तरह के कलाकारों को पोर्टल पर जाकर संबंधित कलाकार अपना नाम, पता, कला की विधा, डिग्री, अनुभव, उपलब्धि आदि अपलोड कर अपना पंजीकरण कराएं। ताकि जिला व राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों व प्रतियोगिता आदि में उनके कला को प्रदर्शित करने के लिए मंच उपलब्ध कराया जा सके। कहा कि इस पोर्टल के माध्यम से सकारी कार्यक्रमों के लिए कलाकारों के चयन भी हो सकेगी। साथ ही जिीले के कलाकारों की सारी कला की जानकारी भी उपलब्ध रहेगी। उन्होंने जिले के कलाकारों से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।