Severe Weather Hits Khagaria Rain and Thunderstorm Bring Relief from Heat जिले में हल्की से मध्यम हुई बारिश, मौसम रहा नरम, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsSevere Weather Hits Khagaria Rain and Thunderstorm Bring Relief from Heat

जिले में हल्की से मध्यम हुई बारिश, मौसम रहा नरम

खगड़िया में बुधवार को सुबह से दोपहर तक मौसम खराब रहा। तेज गरज के साथ रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश हुई। सुबह आठ बजे से बारिश शुरू हुई जो दोपहर में तेज हो गई। तापमान में नरमी आई, अधिकतम तापमान 35...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याThu, 10 April 2025 05:03 AM
share Share
Follow Us on
जिले में हल्की से मध्यम हुई बारिश, मौसम रहा नरम

खगड़िया। निज प्रतिनिधि जिले में बुधवार की सुबह से दोपहर तक मौसम खराब रहा। बारिश से मौसम नरम रहा। आसमान में बादल के साथ हल्की-हल्की सर्द हवा भी चलती रही। सुबह से दोपहर तक तेज गरज के साथ रुक-रुककर हल्के से मध्यम बारिश होती रही। कहीं कहीं तेज बारिश भी हुई। सुबह आठ बजे के करीब आसमान में बादल गरजने लगी। हल्की हल्की बारिश शुरू हुई जो दोपहर में तेज हो गई। बीच बीच में बारिश रुक भी जा रही थी। जिले के कई इलाके में सुबह साढ़े नौ बजे फिर बारिश शुरू हो गई। जो धीरे धीरे तेज हो गई थी। इस बीच बादल तेज गरज रही थी। दोपहर 12 बजे तक बारिश और बादल गरजती रही। इसके बाद आसमान साफ हुआ तो धूप निकला। इससे पहले सुबह में थोड़ी देर हल्की धूप निकली थी। पर, फिर आसमान में बादल आ गया और तेज गरज के साथ बारिश की स्थिति बनी रही। हवा और बारिश से तापमान में नरमी रही। हल्की हल्की सर्द हवा से गर्मी से राहत हुई। अधिकतम तापमान गिरकर 35 डिग्री महसूस हुई। न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।