स्कूलों के बच्चों को टीसी का इंतजार
खगड़िया में स्कूलों के बच्चों को टीसी नहीं मिल रहा है, जिससे पांचवी और आठवी पास स्टूडेंट्स को अगली क्लास में नामांकन में कठिनाई हो रही है। विभाग से टीसी की उपलब्धता नहीं होने के कारण हेडमास्टर विद्यालय...

खगड़िया। निज प्रतिनिधि स्कूलों के बच्चों को टीसी नहीं मिल रहा है। जाहिर है कि पांचवी और आठवी पास स्टूडेंट्स को अगली क्लास में नामांकन के लिए टीसी निर्गत की जाती है। पर, विभाग से अभी तक स्कूलों को टीसी की उपलब्धता नहीं कराई गई है। जिससे स्कूलों के हेडमास्टर बच्चों को विद्यालय परित्याग प्रमाणपत्र बनाकर नहीं दे पा रहे हैं। ऐसे में जो स्टूडेंट्स दूसरे जिला और स्कूल जाना चाहते हैं टीसी के लिए परेशान हो रहे हैं। जाहिर है कि हर साल स्कूलों को निर्धारित संख्या में सादा टीसी वॉल्यूम दिया जाता है। इधर एसएसए डीपीओ शिवम ने बताया कि जल्द टीसी की उपलब्धता कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।