Water Crisis for Wildlife Amid Rising Temperatures in Maheshkhunt चिलचिलाती धूप में प्यास बुझाने को भटक रहे पशु, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsWater Crisis for Wildlife Amid Rising Temperatures in Maheshkhunt

चिलचिलाती धूप में प्यास बुझाने को भटक रहे पशु

महेशखूंट में गर्मी बढ़ने से तालाब सूखने लगे हैं, जिससे पशु-पक्षियों और अन्य जीवों के लिए पानी का संकट उत्पन्न हो गया है। जंगली जानवर आबादी की ओर भटक रहे हैं, लेकिन जिम्मेदारों ने तालाबों में पानी भरने...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याWed, 9 April 2025 04:32 AM
share Share
Follow Us on
चिलचिलाती धूप में प्यास बुझाने को भटक रहे पशु

महेशखूंट। एक प्रतिनिधि गर्मी की तपिश शुरू हो गई है। बदलते मौसम के मिजाज व लगातार चढ़ते पारे से तालाब सूखने लगे हैं। ऐसे में पशु पक्षियों और बेजुबानों के सामने विकराल समस्या खड़ी हो रही है। चिलचिलाती धूप में प्यास बुझाने के लिए जंगली जानवर भटक रहे हैं। सूखती हलक क़ो तर करने के लिए आबादी की तरफ बेज़ुबानो क़ो देखा जा रहा हैं। वहीं जिम्मेदार अभी तक सूखे तालाबों में पानी भरवाने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं।जल संरक्षण के तहत ब्लॉक के सभी गांवों में तालाब बनवाया गया है। पिछले सितंबर माह में हुई जोरदार बारिश में सभी तालाब लबालब थे। लेकिन गर्मी की तपिश के साथ चढ़ते पारे से तालाब सूखते जा रहे हैं। पशु पक्षी और अन्य जीव जंतुओं के सामने अब पानी का संकट शुरू हो गया है। आबादी से दूर खोदे गए अधिकांश तालाब पूरी तरह से सूख चुके हैं। आबादी के आसपास तालाबों में थोड़ा बहुत पानी बचा है, लेकिन बेज़ुबान इंसान की डर से पानी पीने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। क्षेत्र के गाय भैस सहित दर्जनों जीव जन्तुओं पानी के तलाश में भटकता देखा जा रहा है। यदि आबादी से बनाए गए तालाबों में पानी भरवा दिया जाए तो बेज़ुबानों क़ो प्यास बुझाने में राहत मिलती।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।