बेलदौर: ग्राम कचहरी में सरपंच ने की मामले की सुनवाई
बेलदौर के महिनाथनगर में ग्राम कचहरी की साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया। सरपंच विनोद पासवान ने कहा कि मंगलवार और शुक्रवार को बैठक अनिवार्य है। पंचों को विवादों का निपटारा करने के लिए लोगों को प्रेरित...

बेलदौर। एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के ई ग्राम कचहरी महिनाथनगर के सफल संचालन को लिए मंगलवार को ग्राम कचहरी में साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता करते हुए सरपंच विनोद पासवान ने कहा कि विभागीय निर्देश के मुताबिक सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को ग्राम कचहरी का बैठक अनिवार्य रूप से आयोजित किया जाना है। जिसमें सभी पंचों की उपस्थिति अनिवार्य है। उन्होंने आगे कहा कि सभी पंच अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले छोटे-मोटे विवादों के निपटारे के लिए ई ग्राम कचहरी में वाद दायर करने के लिए लोगों को प्रेरित करें, ताकि आम लोगों को ग्राम कचहरी के प्रति और अधिक विश्वास पैदा हो सके। पीड़ित पक्ष घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से ग्राम कचहरी में वाद दायर कर सकते हैं एवं इस मामले में हुई कार्रवाई को भी ऑनलाइन देख सकते हैं। इस दौरान मौके पर उपसरपंच भोला मंडल, न्यायमित्र उदय कुमार सिंह, कचहरी सचिव भवेश कुमार, पंच अरुलिया देवी, तारा देवी के अलावा कई फरियादी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।