Woman Attempts Suicide Due to Harassment by Finance Company in Gogri फाइनेंस कंपनी की प्रताड़ना से तंग महिला लगायी फांसी, रेफर, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsWoman Attempts Suicide Due to Harassment by Finance Company in Gogri

फाइनेंस कंपनी की प्रताड़ना से तंग महिला लगायी फांसी, रेफर

गोगरी थाना क्षेत्र के फुदकीचक गांव में एक महिला ने फाइनेंस कंपनी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या का प्रयास किया। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पति ने बताया कि फाइनेंस कंपनी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याTue, 8 April 2025 04:36 AM
share Share
Follow Us on
फाइनेंस कंपनी की प्रताड़ना से तंग महिला लगायी फांसी, रेफर

गोगरी । एक संवाददाता गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत फुदकीचक गांव की एक महिला ने फाइनेंस कंपनी की प्रताड़ना से तंग होकर गले मे फंदा लगाकर खुदकुशी करने का असफल प्रयास किया। घटना सोमवार की है। फुदकीचक गांव के रहनेवाले जिच्छु महतो की 25 वर्षीया पत्नी डेजी देवी ने खुदकुशी करने के लिए अपने गले मे फंदा लगाकर लटक गई। जब परिजनों ने देखा तो गले से फंदा खोलकर आनन फानन में अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। महिला की हालत बिगड़ते देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल महिला के पति जिच्छु महतो ने बताया कि उसकी पत्नी नन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी से सप्ताहिक किस्ती पर रुपए कर्ज ली थी। सोमवार को फाइनेंस कंपनी के कर्मियों ने उनके घर पर पहुंचकर किस्ती की राशि जमा करने के लिए प्रताड़ित किया। अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए घर से खींचकर ले जाने की धमकी दी। जिसके प्रताड़ना से आहत होकर महिला ने खुदकुशी करने का प्रयास किया। घटना की सूचना मिलते ही गोगरी पुलिस अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच कर परिजनों से पूछताछ की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।