Khan Sir misled BPSC movement Student leader Dilip made many sensational allegations खान सर ने BPSC आन्दोलन को गुमराह किया? छात्र नेता दिलीप ने लगाया कई सनसनीखेज आरोप, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Khan Sir misled BPSC movement Student leader Dilip made many sensational allegations

खान सर ने BPSC आन्दोलन को गुमराह किया? छात्र नेता दिलीप ने लगाया कई सनसनीखेज आरोप

  • छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा है कि जिन सबूतों की चर्चा खान सर पहले से कर रहे थे उन्हें ना कोर्ट में पेश किया और ना हीं जांच एजेंसियों को दिखाया।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 April 2025 12:36 PM
share Share
Follow Us on
खान सर ने BPSC आन्दोलन को गुमराह किया? छात्र नेता दिलीप ने लगाया कई सनसनीखेज आरोप

बिहार लोकसेवा आयोग(बीपीएसी) की 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द कर रीएग्जाम के लिए आन्दोलन और कोर्ट में लड़ाई का मुद्दा देश भर में मीडिया की सुर्खियों में रहा। इस आन्दोलन में चर्चित कोचिंग टीचर खान सर और गुरु रहमान ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। एक बार फिर इस मामले को लेकर खान सर का नाम उछल रहा है। लेकिन इस बार आन्दोलन को धार देने की नहीं बल्कि सनसनीखेज आरोपों को लेकर खान सर चर्चा में हैं। छात्र नेता दिलीप कुमार ने खान सर पर छात्रों के आन्दोलन को बदनाम और गुमराह करने के साथ इसका राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है। कहा है कि जिन सबूतों की चर्चा खान सर पहले से कर रहे थे उन्हें ना कोर्ट में पेश किया और ना हीं जांच एजेंसियों को दिखाया। पटना हाईकोर्ट ने रीएग्जाम के लिए दायर सभी याचिकाओं को सबूतों की कमी बताकर खारिज कर दिया है और बीपीएससी को मेन्स परीक्षा कराने का निर्देश दिया है।

छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा है कि पहले छात्र और छात्राएं रीएग्जाम के लिए आन्दोलन चला रहे थे। गर्दनीबाग में सभी लोग प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन खान सर जैसे कोचिंग वाले इसमें घुस गए। अपने कुछ एजेंट को भेजकर आन्दोलन को राजनीतिकरण कर दिया। जब कोर्ट में याचिका दायर की गई तो जानबूझ कर उन सबूतों को पेश नहीं किया जिनका वे दावा कर रहे थे। मीडियो को भी सबूत नहीं दिखाए। वे कह रहे थे कि एक हजार करोड़ का लेनदेन हुआ है जिसका डाटा उनके पास है। तो वे सबूत क्यों नहीं सार्वजनिक किए गए। किस अधिकारी की पत्नी को पैसे भेजे गए यह नहीं बताया गया जिसके कारण कोर्ट में अभ्यर्थी हार गए। आर्थिक अपराध इकाई को साक्ष्य नहीं दिया।

ये भी पढ़ें:मर जाना कबूल है, BPSC से माफी नहीं मांगेंगे, 2 साल जेल काट लेंगे; खान सर अड़ गए

दिलीप कुमार ने कहा कि खान सर ने ऑफिस में जाकर गुप्त मीटिंग भी की। उन्होंने दावा किया था कि रीएग्जाम नहीं हुआ तो सभी सबूत उजागर करेंगे। लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया। दिलीप ने आरोप लगाया कि पटना के कुछ कोचिंग माफिया पेपर लीक में संलिप्त रहते हैं। उन लोगों पर कार्रवाई होने वाली थी। बचने के लिए छात्र आन्दोलन में घुसकर सरकार पर दबाव बनाया ताकि पेपर लीक की पहले से चली आ रही जांच के आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो। दिलीप ने कहा कि कोचिंग माफिया जीत गए और छात्र हार गए।

ये भी पढ़ें:पटना में सड़क पर उतरे BPSC के कैंडिडेट, खान सर-गुरु रहमान मौजूद

दिलीप ने यह भी कहा है कि पटना के अलावे दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी समेत कई जिलों में कोचिंग संचालक प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर सेटिंग और धांधली करवाते हैं। उनके खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है। अभी भी खान सर को एक हजार करोड़ के ट्रांजेक्शन का आंकड़ा सार्वजनिक करना चाहिए ताकि दोषियों पर कार्रवाई हो और छात्रों को न्याय मिले।

ये भी पढ़ें:छात्रों की BPSC रीएग्जाम की मांग जायज; खान सर बोले- ईडी, CBI करे मामले की जांच
ये भी पढ़ें:जब-जब BPSC डरता है, नोटिस जारी करता है; खान सर बोले- रीएग्जाम कराकर रहेंगे
ये भी पढ़ें:बुरे फंसे खान सर और गुरु रहमान! BPSC का लीगल नोटिस, 7 दिनों में मांगा जवाब
ये भी पढ़ें:बीपीएससी अभ्यर्थियों के धरने में पहुंचे खान सर और गुरु रहमान का विरोध