दिघलबैंक ग्रामीण की टीम ने जीता मैच
दिघलबैंक थाना पुलिस द्वारा बिहार पुलिस सप्ताह 2025 के अवसर पर एसएसबी कैंप में एक रोमांचक वालीबॉल मैच का आयोजन किया गया। इस मैच में दिघलबैंक ग्रामीण की टीम ने पुलिस और एसएसबी की टीम को हराया। खेल के...

दिघलबैंक। एक संवाददाता बिहार पुलिस सप्ताह 2025 के अवसर पर बुधवार को दिघलबैंक थाना पुलिस द्वारा एसएसबी कैंप दिघलबैंक में पुलिस
तथा एसएसबी जवानों और पब्लिक के बीच वालीबॉल मैच का आयोजन किया गया। मैच प्रारंभ होने से पहले सर्किल इंस्पेक्टर बहादुरगंज संजय पांडे तथा एसएसबी 12 वीं वाहिनी के एफ कंपनी दिघलबैंक के कमांडर असिस्टेंट कमांडेंट प्रियरंजन चकमा द्वारा दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय करते हुए मैच का शुभारंभ करवाया गया। बुधवार दोपहर से शाम तक चले इस रोमांचक वालीबाल मैच में दिघलबैंक ग्रामीण की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए दिघलबैंक थाना पुलिस व एसएसबी की टीम को पराजित कर दिया। खेल समाप्ति के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों सहित मैन ऑफ द मैच चुने गए खिलाड़ी, रेफरी, स्कोरर आदि को इंस्पेक्टर बहादुरगंज संजय पांडे,असिस्टेंट कमांडेंट एसएसबी प्रिय रंजन चकमा सहित अन्य उपस्थित अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। मैच के दौरान दिघलबैंक थानाध्यक्ष सुमेश कुमार,दिघलबैंक पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गणेश सिंह राजपूत आदि सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।