Grand Celebration of Hanuman Jayanti at Chhataragachh Balaji Temple on April 12 छतरगाछ बालाजी मंदिर में 12 अप्रैल को धूमधाम से मनेगा हनुमान जयंती, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsGrand Celebration of Hanuman Jayanti at Chhataragachh Balaji Temple on April 12

छतरगाछ बालाजी मंदिर में 12 अप्रैल को धूमधाम से मनेगा हनुमान जयंती

पोठिया। निज संवाददाता छतरगाछ बालाजी मंदिर में 12 को धूमधाम से मनेगाछतरगाछ बालाजी मंदिर में 12 को धूमधाम से मनेगाछतरगाछ बालाजी मंदिर में 12 को धूमधाम स

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजThu, 10 April 2025 05:43 AM
share Share
Follow Us on
छतरगाछ बालाजी मंदिर में 12 अप्रैल को धूमधाम से मनेगा हनुमान जयंती

पोठिया, निज संवाददाता। पोठिया प्रखंड स्थित छतरगाछ बालाजी मंदिर में इस वर्ष भी शनिवार 12 अप्रैल को श्रीश्री हनुमान जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया जायेगा। जयंती समारोह को लेकर बालाजी मंदिर को बड़े ही भव्य और आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। बताते चलें कि पोठिया प्रखंड के छतरगाछ पंचायत अंतर्गत बालाजी मंदिर में धूमधाम से हनुमान महोत्सव मनाये जाने की तैयारी चल रही है। इसी परम्परा के तहत शनिवार 12 अप्रैल को महोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें सवा मन के लड्डू भोग लगाया जाता है। गुरुवार को महोत्सव का कार्यक्रम सुबह 9.15 हवन- होम, 10.15 पूर्ण आहुति दी जायेगी। वहीं 11.15 ज्योत सवामनी भोग, अनुष्ठान होगा। बता दें कि यज्ञ हवन में दूर दूर से पहुंचे हनुमान भक्तों की भीड़ लगी रहती है। शाम 6.15 बजे भजन संध्या ज्योत अनुष्ठान का आयोजन किया जयेगा। बता दें कि छतरगाछ बालाजी मंदिर में श्री श्री हनुमान जयंती महोत्सव अनुष्ठान में कोलकाता, सिलीगुड़ी, असम,बागडोगरा,राजस्थान, नेपाल, रामगंज,इस्लामपुर, ठाकुरगंज,पांजिपाड़ा, किशनगंज आदि जगहों के अलावा दूर दराज से भक्तजन पहुंचते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।