जंगल में तब्दील हो गया टेढ़ागाछ का इनडोर स्टेडियम
टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय का इंडोर स्टेडियम अब बदहाल स्थिति में है। जहां पहले बच्चों की खेल प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता था, अब वह जानवरों का बसेरा बन गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि संवेदक ने काम...
Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजFri, 18 April 2025 02:40 AM

टेढ़ागाछ। टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित इंडोर स्टेडियम बदहाल हो चुका है। जहां बच्चों की प्रतिभा में चमक निखारने का मौका मिलता, वह आज जानवरों का बसेरा एवं जंगल झाड़ में तब्दील है। इंडोर स्टेडियम उद्धारक की बाट जोह रहा है। खेल की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से तत्कालीन भवन निर्माण मंत्री स्व मो. तस्लीमुद्दीन के अथक प्रयास से स्टेडियम निर्माण की पहल की गई थी। लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि संवेदक ने कार्य को पूरा नहीं किया। अर्धनिर्मित स्टेडियम आज युवाओं का मुंह चिढ़ा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।