22 अप्रैल तक चलने वाले पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरूआत
किशनगंज । एक प्रतिनिधि22 अप्रैल तक चलने पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम की22 अप्रैल तक चलने पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम की22 अप्रैल तक चलने पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम की2

किशनगंज, एक प्रतिनिधि। कुपोषण मुक्त जिला बनाने के उद्देश्य से पोषण पखवाड़ा 2025 का शुभारंभ गुरुवार को किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और प्रतिनिधि शामिल हुए। पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम की की सफलता सुनिश्चित करने को ले समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। डीएम विशाल राज ने बताया कि पोषण पखवाड़ा का उद्देश्य है कि समुदाय के अंतिम व्यक्ति तक पोषण संबंधी जानकारी और सेवाएं पहुंचे, विशेषकर गर्भवती महिला, धात्री माता, यह एक जन आंदोलन के रूप में चलाया जा रहा है ताकि हर व्यक्ति पोषण के महत्व को समझे और इसे जीवनशैली का हिस्सा बनाए। सिविल सर्जन डॉ. मंजर आलम ने कहा कि जिले में आज भी कुपोषण एक गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या बनी हुई है, जो बच्चों की वृद्धि, शारीरिक एवं मानसिक विकास में बाधक है। किशनगंज जैसे सीमावर्ती जिले में यह चुनौती और भी अधिक गंभीर है, जहां स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच सीमित है और पोषण संबंधी जागरूकता की कमी है। कुपोषण, एनीमिया और अस्वस्थ जीवनशैली जैसे छिपे हुए संकटों से लड़ने के लिए 22 अप्रैल तक चलने वाले पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम से लोगों को लाभ मिलेगा। कुपोषित बच्चों की समय पर पहचान और उन्हें चिकित्सा व परामर्श सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी। मौके पर आइसीडीएस डीपीओ जीनत यास्मीन ने बताया पोषण पखवाड़ा में गर्भवती महिलाओं और नवजातों के पहले हजार दिन पर विशेष ध्यान देने से बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।