Bihar Board Matric Result Rambalak Kumar Emerges Third Topper with 475 Marks मजदूर के बेटा रामबालक बना जिले का थर्ड टॉपर, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsBihar Board Matric Result Rambalak Kumar Emerges Third Topper with 475 Marks

मजदूर के बेटा रामबालक बना जिले का थर्ड टॉपर

मजदूर के बेटा रामबालक बना जिले का थर्ड टॉपर

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSun, 30 March 2025 04:58 AM
share Share
Follow Us on
मजदूर के बेटा रामबालक बना जिले का थर्ड टॉपर

चानन। निज संवाददाता बिहार बोर्ड मैट्कि का रिजल्ट ानिवार दोपहर बाद जारी किया गया। जारी रिजल्ट में आर.लाल. इंटर हाई स्कूल लाखोचक के छात्र रामबालक कुमार जिले के थर्ड टॉपर हुए है। रामबालक का 500 में से 475 अंक आया है। रामबालक के पिता भईका टोला निवासी रामविलास यादव मजूदरी करता है, एवं माता फूलमंती देवी घर में गृहिणी की कार्य करती है। स्कूल प्रधान उमेा ार्मा ने कहा कि रामबालक काफी अनुाासित लड़का था। आर्थिक स्थिति कमजोर रहने के बाद भी कभी पढ़ाई में हार नहीं मानी, यही वजह है कि जिले में तीसरा स्थान हासिल कर पाया। जिले स्तर पर तीसरा रैंक हासिल कर चानन सहित अपने स्कूल का मान बढ़ाया है। परीक्षा परिणाम आने के बाद रामबालक बेहद खुा नजर आ रहे है। माता फूलमंती देवी ने कहा कि रामबालक काफी मेहनती है। आर्थिक स्थिति कमजोर रहने के बाद भी जी तोड़ मेहनत की। स्कूल में हमेाा अनुाासित तरीके से रहता था। पढ़ाई के अलावे किसी अन्य चीज के तरफ कोई भटकाव नहीं हुआ । रामबालक को गणित में सौ में 99 अंक मिला है। आगे इंटर के बाद सिविल सेवा में जाना चाहूता हंू। इसके लिए अभी से ही मैं ने तैयारी ाुरू कर दी है। जिले में तीसरा रैंक आने पर परिजन व मित्रों ने बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।