Indian Air Force Officer Vinod Kumar Dies in Accident Emotional Farewell in Sunrgarh जूनियर वारंट अॉफिसर पंचतत्व में विलीन, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsIndian Air Force Officer Vinod Kumar Dies in Accident Emotional Farewell in Sunrgarh

जूनियर वारंट अॉफिसर पंचतत्व में विलीन

असम के डब्रूगढ़ के छबुआ एयरफोर्स स्टेशन में कार्यरत भारतीय वायु सेना के जूनियर वारंट अफसर विनोद कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उनका पार्थिव शरीर मंगलवार को घर पहुंचा, जहां परिवार और ग्रामीणों...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायWed, 9 April 2025 03:10 AM
share Share
Follow Us on
जूनियर वारंट अॉफिसर पंचतत्व में विलीन

सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। असम के डब्रिूगढ़ के छबुआ एयरफोर्स स्टेशन में कार्यरत भारतीय वायु सेना के जूनियर वारंट अफसर विनोद कुमार का शनिवार को अपने कार्यालय जाने के क्रम में सड़क दुर्घटना में हुई मौत तथा गत सोमवार की देर रात को पार्थिव शरीर पैतृक वार्ड 17 में पहुंचने के बाद अश्रुपूर्ण नेत्रों से मंगलवार को अंतिम विदाई दी गई। घर से लेकर श्मशान घाट तक जन सैलाब उमड़ा हुआ था और सभी भारत माता की जय बोल रहे थे।हाथों में तिरंगा लिए हुए थे और सभी अंतिम विदाई के लिए घर व दुकान से बाहर निकल गए थे।कटेहर के बाबा गौरीशंकर मंदिर धाम के निकट श्मशान घाट में राइफल से सलामी दी गई। दरभंगा से आए वायु सेना के 42 जवानों ने ईश्वू चंद्र ठाकुर की अगुवाई में राइफल से गोली चलाकर सलामी दी।गत सोमवार की आधी रात असम वायु सेना के सुशील कुमार व अमित कुमार की अगुवाई में जवान ताबूत लेकर घर पर पहुंचे। ताबूत के शव के साथ उनकी पत्नी रूबी देवी, पुत्र मयंक राज, पुत्री कुमारी कोमल, भतीजे कुणाल यहां पहुंचे। उनके अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसके बाद जवान को श्रद्धांजलि देने के लिए तांता लगा रहा।

इस दौरान सूर्यगढ़ा बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप, सीओ स्वतंत्र कुमार, सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, लोजपा नेता रविशंकर सिंह अशोक, जिप सदस्य अमित सागर, नप सभापति प्रतिनिधि सजन सिंह, उप सभापति बालेश्वर सिंह, वार्ड पार्षद रौशन कुमार उर्फ सुग्गा झा समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।