Water Life Greenery Day Celebrated in Lakhisarai Focus on Sustainable Agriculture जल संरक्षण और कृषि तकनीकों पर जल जीवन हरियाली दिवस मना, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsWater Life Greenery Day Celebrated in Lakhisarai Focus on Sustainable Agriculture

जल संरक्षण और कृषि तकनीकों पर जल जीवन हरियाली दिवस मना

जल संरक्षण और कृषि तकनीकों पर जल जीवन हरियाली दिवस मना

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायWed, 2 April 2025 04:33 AM
share Share
Follow Us on
जल संरक्षण और कृषि तकनीकों पर जल जीवन हरियाली दिवस मना

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में मंगलवार को जल जीवन हरियाली दिवस का आयोजन कृषि विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नोडल पदाधिकारी सह जिला कृषि पदाधिकारी सुबोध कुमार ने जल जीवन हरियाली दिवस के विषय वैकल्पिक फसलों, टपकन सिंचाई, जैविक खेती एवं अन्य तकनीकों का उपयोग पर परिचर्चा शुरू की। डीएओ ने कहा कि जिले में जैविक खेती, टपकन सिंचाई और अन्य तकनीकों के उपयोग से जल संरक्षण में काफी मदद मिली है और किसानों को उनके उत्पादकता के अनुसार अधिक लाभ प्राप्त हुआ है। जिला पदाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि जल, जीवन और हरियाली तीनों एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। जल से ही हरियाली संभव है और जल एवं हरियाली से ही जीवन की प्रासंगिकता है। उन्होंने जल संरक्षण की महत्वता को समझाते हुए जिले में जल जीवन हरियाली की दिशा में किए गए प्रयासों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कृषि विभाग के सभागार, कृषि भवन, मीठापुर से किया गया, जिसमें उप मुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने जल जीवन हरियाली के विषय पर विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर डीडीसी सुमित कुमार, सीएस डा. बीपी सिन्हा, डीपीआरओ विनोद प्रसाद, डीआरडीए निदेशक नीरज कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।