Liquor bottles found in Patna businessman house during Income Tax raid son arrested खोजने गए नोट, मिल गई बोतलें; पटना में कारोबारी के घर आयकर रेड में मिली शराब, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Liquor bottles found in Patna businessman house during Income Tax raid son arrested

खोजने गए नोट, मिल गई बोतलें; पटना में कारोबारी के घर आयकर रेड में मिली शराब

आयकर विभाग की टीम कारोबारी के घर छापेमारी करने गई थी, अलमारी से उसे शराब की बोतलें मिल गईं। पुलिस ने कारोबारी के बेटे को गिरफ्तार कर लिया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, पटनाFri, 21 March 2025 05:48 AM
share Share
Follow Us on
खोजने गए नोट, मिल गई बोतलें; पटना में कारोबारी के घर आयकर रेड में मिली शराब

शराबबंदी वाले बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को एक अजीब वाकया हुआ। शहर की एक प्रतिष्ठित मिठाई दुकान के मालिक के घर छापेमारी करने गई आयकर विभाग की टीम को शराब मिल गई। आयकर टीम ने तुरंत स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 8 बोतल शराब को जब्त कर लिया। पुलिस ने मिठाई दुकान के मालिक के बेटे महेश कुमार उर्फ संदीप मनकानी को भी गिरफ्तार कर लिया।

यह मामला पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र का है। आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। गिरफ्तार आरोपी का नाम महेश कुमार है। पासपोर्ट एवं अन्य कागजातों की जांच में महेश का नाम संदीप मनकानी भी पाया गया है। बुद्धा कॉलोनी थानाध्यक्ष सदानंद साह ने बताया कि आयकर विभाग की टीम को छापेमारी के दौरान शराब मिली थी। बकौल थानेदार इनकम टैक्स विभाग की ओर से ही पुलिस को शराब की सूचना दी गई।

ये भी पढ़ें:राजद विधायक सर्वजीत करते हैं दारू का धंधा, मंत्री रत्नेश सदा का बड़ा आरोप

सूत्रों की मानें तो शराब घर की अलमारी में रकी हुई थी। जब अधिकारी घर की तलाशी ले रहे थे, तभी उनकी नजर शराब की बोतलों पर पड़ी। यह देखकर अफसर चौंक गए। फिर स्थानीय थाने को इसकी सूचना दी। बता दें कि पटना के प्रतिष्ठित मिठाई दुकान पर टैक्स चोरी का मामला चल रहा है। दो महीने पहले जनवरी में भी इनकम टैक्स टीम ने इसके पटना के 14 ठिकानों के साथ ही सीवान में भी छापेमारी की थी।