कथा आयोजन पर तैयारी को परखा
सिंहेश्वर में महाशिवपुराण कथा आयोजन के लिए प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा और ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए अधिकारियों ने आयोजन समिति और स्थानीय लोगों के साथ बैठक की।...

सिंहेश्वर, निज संवाददाता महाशिवपुराण कथा के आयोजन को लेकर प्रशासनिक चहलकदमी तेज हो गयी है। कथा में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा एवं ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए प्रशासन रणनीति बनाने में जुटा है। बुधवार को मंदिर परिसर स्थित नियंत्रण कक्ष में आयोजन समिति और स्थानीय लोगों के साथ अधिकारियों ने बैठक की। बैठक में एसडीएम संतोष कुमार और एएसपी प्रवेन्द्र भारती ने आयोजन समिति से की जा रही तैयारी की जानकारी ली। ट्रैफिक डीएसपी ने यातायात व्यवस्था करने के लिए पार्किंग का विवरण लिया। कार्यक्रम में बाहर से आने वाले पुलिस बल के ठहरने के लिए जगह के चयन पर भी विचार विमर्श किया गया। एसडीएम ने आयोजन समिति से 25 स्वयंसेवकों का एक ग्रुप बनाने को कहा। इस ग्रुप की मॉनिटरिंग के लिए अलग से एक सुपरवाइजर बनाने को कहा। सेवा दल उप समिति के द्वारा बताया गया कि स्वयंसेवक में करीब 200 महिलाएं भी शामिल रहेंगी। बैठक मुख्य पार्षद प्रतिनिधि शिवचंद्र चौधरी, पूर्व जिप सदस्य सूरज सिंह, आयोजन समिति अध्यक्ष प्रकाश चौधरी, अनुराग चौधरी,दिलीप खंडेलवाल, रुपेश रूपक, राकेश रंजन, सुनील ठाकुर, कलानंद ठाकुर, राजेश राजू, श्रीकांत राय, दीपक भगत आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।