Wheat Crop Cutting Experiments Conducted in Madhepura District रब्बी मौसम के गेहूं फसल कटनी का किया प्रयोग, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsWheat Crop Cutting Experiments Conducted in Madhepura District

रब्बी मौसम के गेहूं फसल कटनी का किया प्रयोग

मधेपुरा जिले में रब्बी मौसम के गेहूं फसल कटनी का आयोजन हो रहा है। साहुगढ़ पंचायत में किसान अभिनन्दन सिंह के खेत में 50 मीटर क्षेत्र में कटनी की गई, जिसमें 22.5 किलोग्राम हरा दाना प्राप्त हुआ। शंकरपुर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराWed, 9 April 2025 04:23 AM
share Share
Follow Us on
रब्बी मौसम के गेहूं फसल कटनी का किया प्रयोग

मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के विभिन्न प्रखंडों में रब्बी मौसम के गेहूं फसल कटनी प्रयोग का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को मधेपुरा सदर प्रखंड के साहुगढ़ पंचायत 2 के राजस्व ग्राम गणेश स्थान स्थित किसान अभिनन्दन सिंह के खेत में पंचायत स्तरीय गेहूं फसल कटनी प्रयोग का आयोजन किया गया। अपर समाहर्ता अरुण कुमार सिंह की मौजूदगी में किसान अभिनन्दन सिंह की खेत में समसंभाविक पद्धति के द्वारा आयताकार क्षेत्रफल 50 मीटर में कटनी किया गया। कटनी में हरा दाना का वजन साढ़े 22 किलोग्राम प्राप्त किया गया। यह 44 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपज दर को दर्शाता है। फसल कटनी प्रयोग सम्पादित करने में सहायतार्थ पदाधिकारी जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शिव नारायण राउत, जिला कृषि पदाधिकारी रितेश रंजन, सहायक निदेशक (कृषि) मनोज कुमार, अवर सांख्यिकी पदाधिकारी मुकेश कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी राम सुजान कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनोद कुमार एवं किसान सलाहकार ललन कुमार, पंकज कुमार सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

बॉक्स ::::

गेहूं की क्रॉप कटिंग करायी गयी

शंकरपुर। प्रखंड क्षेत्र में गेहूं के फसल की क्रॉप कटिंग करायी जा रही है। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने सोमवार को चौराहा गांव में गेहूं की क्रॉप कटिंग करायी। इस क्रॉप कटिंग से जिले में गेहूं के अच्छे उत्पादन के संकेत मिले हैं। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने मौरा झरकाहा पंचायत के चौराहा गांव में किसान राजेन्द्र यादव के खेत में गेहूं की क्रॉप कटिंग करायी। इसमें कुल 42 किलो 300 ग्राम प्रति हेक्टेयर गेहूं के उत्पादन का आंकड़ा प्राप्त हुआ। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने बताया कि यह क्रॉप कटिंग अच्छे उत्पादन का संकेत है। पूरे जिले में 35 अधिकारियों को अलग-अलग क्षेत्र में क्रॉप कटिंग करानी है। सभी परिणाम के बाद जिले का औसत उत्पादन निकल कर आएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।