नेपाल से बिना पहचान पत्र के प्रवेश पर रोक
मधुबनी के झंझारपुर में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के चलते भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट घोषित किया गया है। नेपाल से भारत में प्रवेश के लिए पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य होगा। बिना पहचान पत्र के एंट्री...

हरलाखी,एक संवाददाता। आज मधुबनी के झंझारपुर में होने वाले पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर भारत नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी है। नेपाल से बिना पहचान अब भारत में एंट्री नहीं मिलेगी। नेपाल से भारत में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों को अपना पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य होगा। इसके लिए एसएसबी जवानों द्वारा चेकपोस्ट पर नेपाली भाषा मे सूचना बोर्ड भी लगा दिए गए हैं। नेपाल से बिना पहचान पत्र के साथ भारत मे प्रवेश करने पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई है। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर यह नियम लगाए हैं। भारत-नेपाल सीमा के मुख्य मार्ग जटही-पिपरौन बॉर्डर पर एसएसबी द्वारा नेपाली भाषा में लगाए गए सूचना बोर्ड पर नेपाल सरकार द्वारा मान्य पहचान पत्रों की सूची भी प्रकाशित की गई है। जिसमें नेपाली पासपोर्ट, नागरिकता, नेपाली अधिकारी द्वारा जारी पहचान पत्र,दुतावास द्वारा जारी पहचान पत्र, चुनाव आयोग कार्ड, बच्चों के लिए विद्यालय पहचान पत्र या स्कूल प्रिंसिपल द्वारा जारी पहचान पत्र, अभिभावक के कागजात आदि शामिल है। इसके अलावा भारत और नेपाल छोड़कर तीसरे देश के नागरिकों के लिए इस ट्रेड रुट से आवागमन पर रोक की भी सूचना बोर्ड पर नेपाली भाषा मे लिखे गए हैं। एसएसबी 48 वीं वाहिनीं के असिस्टेंट कमांडेंट तापसी पालदान व पिपरौन एसएसबी कैम्प के इंस्पेक्टर करनैल चंद ने बताया कि मधुबनी में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी कसर नहीं रहेगी। जवान बॉर्डर पर 24 घंटे तैनात हैं। चेकपोस्ट पर सीसीटीवी की निगरानी है। दोनों देश आने जाने वाले लोगों को अपना पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य है।
नेपाल से बिना आईडी भारत में प्रवेश करने पर पूर्ण रोक लगा दी गई है। नेपाल के आर्म्स पुलिस फोर्स व अन्य सुरक्षा बलों के साथ समन्वय स्थापित कर बॉर्डर पर साझा गश्ती की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।