Historic Day for Mithila Prime Minister Modi to Attend Panchayati Raj Day in Jhajharpur ‘मिथिला के लिए गौरव का दिन है 24 अप्रैल, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsHistoric Day for Mithila Prime Minister Modi to Attend Panchayati Raj Day in Jhajharpur

‘मिथिला के लिए गौरव का दिन है 24 अप्रैल

24 अप्रैल को झंझारपुर में पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन मिथिला के लिए गर्व का दिन होगा। स्थानीय नेताओं ने इस अवसर को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम विकास की नई गाथा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 17 April 2025 12:20 AM
share Share
Follow Us on
‘मिथिला के लिए गौरव का दिन है 24 अप्रैल

मधुबनी/झंझारपुर। हिटी। मिथिला के लिए 24 अप्रैल का दिन गौरव का दिन होगा। इस दिन विकास की गाथा लेकर दो महान विभूति झंझारपुर की धरती पर हमारे सामने आ रहे हैं। पंचायती राज दिवस पर यह कार्यक्रम आयोजित है। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम इस दिवस पर देश में कहीं भी हो सकता था, मगर यह हमारा सौभाग्य है कि यह कार्यक्रम झंझारपुर में हो रहा है। उक्त बातें जदयू जिला संगठन प्रभारी डॉ रामप्रवेश पासवान ने बुधवार शाम प्रधानमंत्री सभा स्थल निरीक्षण के बाद कहीं। भाजपा के प्रदेश महामंत्री ललन मंडल ने कहा कि मछली पान मखान के लिए चर्चित हमारा मिथिला अतिथि को देवतुल्य मानता है। पूर्व एमएलसी विनोद कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्व में मिथिलांचल को जोड़ने के लिए देश के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को लाए थे। अब मिथिला सहित पूरे बिहार को सौगात की बौछार कराने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मधुबनी सर्किट हाउस में बुधवार को नव मनोनीत जदयू जिला संगठन प्रभारी डा.रामप्रवेश पासवान का स्वागत किया गया। इस मौके पर पूर्व एमएलसी व जदयू के वरिष्ट नेता प्रो.विनोद सिंह ने कहा कि यह बड़े खुशी की बात है कि पीएम सरकारी कार्यक्रम के सिलसिले में झंझारपुर पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री दूरगामी सोच रखे हुए हैं और ढेर सारी सौगात दे रहे हैं, ऐसे में हम लोगों का भी कर्तव्य बनता है कि उनका आभार व्यक्त करने के लिए लाखों की संख्या में पहुंचे। मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष श्रीनारायण भंडारी, जदयू महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष विक्रमशीला देवी, नगर अध्यक्ष सन्नी सिंह आदि ने कहा कि पीएम मोदी का जिले में संभावित आगमन ऐतिहासिक होगा। प्रधानमंत्री बिहार के साथ-साथ जिले को भी कई सौगात देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।