रेलवे स्टेशन, मंदिर व सार्वजनिक स्थलों पर रखें नजर
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना के आपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकाने को ध्वस्त किया गया। मधुबनी के एसपी योगेन्द्र कुमार ने पुलिस को अलर्ट रहने का निर्देश दिया और...
मधुबनी, विधि संवाददाता । कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी घटना के जवाब में मंगलवार रात भारतीय सेना के आपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकाने को नेस्तनाबूत करने के बाद एसपी ने पुलिस को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। बुधवार को पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार ने जिला के सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर एवं थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इंडिया-नेपाल बार्डर पर एसएसबी के साथ संयुक्त पेट्रोलिंग करने तथा सीमा पार आने जाने वाले लोगों की सघन तलाशी लेने का निर्देश दिया। सभी रेलवे स्टेशन, मंदिरों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर विशेष गश्ती करने का निर्देश दिया।
थानाध्यक्षों को दरभंगा, सहरसा, सुपौल एवं सीतामढ़ी जिले से आने वाले सभी रास्तों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया है। पहचान पत्र की जांच करने का भी निर्देश दिया गया है। मीटिंग में विधि व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, केस डिस्पोजल पर भी चर्चा हुई। बेहतर कार्य करने वाले पुलिस अफसरों को पुरस्कृत भी किया गया। पुलिस मुख्यालय के आदेश एवं पाकिस्तान में आतंकी ठिकाने ध्वस्त करने के बाद उत्पन्न हालात को देखते हुए पुलिस अफसरों को अलर्ट किया गया है। भारत-नेपाल बॉर्डर एवं मधुबनी जिला से लगने वाली सीमाओं पर तलाशी अभियान चलाने एवं सार्वजनिक स्थलों पर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है। मीटिंग में लंबित मामलों के निष्पादन एवं क्राइम कंट्रोल को लेकर भी जरूरी निर्देश दिए गए हैं। -योगेन्द्र कुमार, एसपी मधुबनी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।