Madhubani Faces Severe Waterlogging and Mud Issues Due to Unseasonal Rains शहर की 90% सड़कों पर कीचड़ और जलजमाव ने बढ़ाईं मुश्किलें, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMadhubani Faces Severe Waterlogging and Mud Issues Due to Unseasonal Rains

शहर की 90% सड़कों पर कीचड़ और जलजमाव ने बढ़ाईं मुश्किलें

मधुबनी में पिछले दो दिनों से हुई बेमौसम बारिश के कारण शहर की 90 फीसदी सड़कों पर जलजमाव हो गया है। कीचड़ और फिसलन से लोगों को चलने में कठिनाई हो रही है। नगर निगम की सफाई व्यवस्था भी विफल साबित हुई है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 22 May 2025 11:42 PM
share Share
Follow Us on
शहर की 90% सड़कों पर कीचड़ और जलजमाव ने बढ़ाईं मुश्किलें

मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। पिछले दो दिनों से बेमौसम बारिश से शहर की सड़कों पर पैदल चलना मुश्किल हो गया है। शहर के 90 फीसदी सड़कों पर जलजमाव है। एक भी सड़कें ऐसी नहीं है जिस पर कीचड़ और फिसलन नहीं है। सड़कों पर कीचड़ और जलजमाव से लोग परेशान है। शहर के पुरानी चकदह, न्यू चकदह, विद्यापतिनगर, नंद नगर चकदह, पलिवार रोड, रांटी, गिलेशन बाजार , स्टेडियम रोड, आदर्श नगर, बी एन झा कालोनी, बिजली कालोनी , अयाची नगर, महिला कालेज रोड, गांधी चौक रोड, सप्ता, रामजानकी कालोनी मंगरौनी, मैक्सी स्टैंड रोड सहित दो दर्जन मोहल्लों में जलजमाव से लोगों की परेशानी बढ़ यगी है।

जहां पर नाला है वहां भी कीचड़ और जलजमाव है। ऐसे में इन मोहल्लों के लोगों को घरों से पौ पैदल निकलना मुश्किल हो गया है। नगर निगम शहर में नाला सफाई का दावा करती है। लेकिन सच्चाई ये है कि एक भी नाला धरातल पर साफ नहीं है। इससे हल्की बारिश होने पर ही नाली बजबजाने लगती है। न्यू चकदह के डा. सीएम झा, डा. शिव कुमार दास, विद्यापतिनगर के रामनाथ ठाकुर, रामजानकी कालोनी मंगरौनी रोड के डा. शुभेन्द्र नाथ ठाकुर, रांटी के बी एन झा सहित कई लोगों ने बताया कि जिस रोड में नाला बना है उसे रोड से ऊंचा बना दिया गया है। जिससे रोड का पानी उसमें नहीं जा पाता है। इससे नाला वाले रोड में सड़कों पर अधिक जलजमाव हो रहा है। जहां नाला नहीं है वहां जलजमाव और कीचड़ स्वभाविक है। नगर निगम को होल्डिंग टैक्स चाहिए। लेकिन टैक्स के बदले में कीचड़ और जलजमाव हो कर चलिए। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि नगर निगम में सड़क सफाई,नाला एवं केनाल सफाई के नाम पर लूट मची है। यही कारण है कि आम लोगों की परेशानी हल्की बारिश में भी बढ़ जाती है। बरसात तो अभी बांकी है। बीएन झा कॉलोनी से काली मंदिर जाने वाला रास्ता हुआ बाधित: शहर के वार्ड नंबर 15 बीएन झा कालोनी से गंगासागर काली मंदिर जानेवाली रोड में नाला निर्माण के बाद रोड से मिट्टी नहीं हटाये जाने के कारण रास्ता बाधित हो गया है। बारिश के बाद सड़क पर जलजमाव व कीचड़ के कारण बाइक सवार वहां गिर रहे हैं। यहीं हाल शहर के वार्ड नंबर 18 एवं 21 में नंद नगर चकदह की है। वहां नाला निर्माण के बाद मिट्टी को नाला को दोनों किनारा में न डालकर रोड पर छोड़ दिया गया है। सबसे खराब स्थिति गिलेशन बाजार की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।