Madhubani s Drainage Crisis Poor Canal Cleaning Causes Flooding Issues जाम केनाल बना जलजमाव का कारण, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMadhubani s Drainage Crisis Poor Canal Cleaning Causes Flooding Issues

जाम केनाल बना जलजमाव का कारण

मधुबनी में जलजमाव की समस्या नालों और कैनालों की उचित सफाई न होने के कारण बढ़ रही है। नगर विधायक समीर कुमार महासेठ ने निरीक्षण के दौरान कचरे से भरे केनाल की स्थिति देखकर नाराज़गी जताई। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 10 April 2025 10:46 PM
share Share
Follow Us on
जाम केनाल बना जलजमाव का कारण

मधुबनी, निज संवाददाता। शहर में लगातार हो रहे जलजमाव का प्रमुख कारण नालों और कैनाल की उचित सफाई नहीं होना माना जा रहा है। वाटसन केनाल, किंग्स केनाल व राज केनाल की स्थिति अत्यंत दयनीय है। राज केनाल इलाके में कचरा इतना भर गया है कि जल निकासी की कोई गुंजाइश ही नहीं बची है। यही हाल स्टेडियम रोड, गांधी चौक से लेकर आरके कॉलेज और लहेरियागंज होते हुए गुजरने वाली किंग्स केनाल की भी है। पूरी तरह कचरे से अटी पड़ी है जिससे जल निकासी ठप हो चुकी है। गुरुवार को नगर विधायक समीर कुमार महासेठ ने जब इन केनाल क्षेत्रों का निरीक्षण किया तो बदतर स्थिति देखकर वे नाराज़गी जाहिर की । गांधी चौक के पास किंग्स केनाल के दोनों ओर कचरे के ढेर लगे हुए थे, जहां से पानी निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा था। उन्होंने मोबाइल पर अधिकारियों को फटकार लगाई और शीघ्र ही शहर की सभी केनाल और नालों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। बदतर हालत के लिए अधिकारी जिम्मेवार: विधायक ने कहा कि शहर में जलजमाव की स्थिति बेहद गंभीर हो चुकी है और यदि समय रहते सफाई नहीं हुई तो लोगों की परेशानी और बढ़ेगी। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि नाला व केनाल की शीघ्र और प्रभावी सफाई कराएं ताकि जल निकासी व्यवस्था सुधरे और आमजन को राहत मिल सके। बदहाल व्यवस्था में सुधार हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।