Robbery and Assault Case Reported in Basopatti Multiple Accused Including Local Mukhiya भागीरथपट्टी गांव में घर में घुसकर की लूटपाट, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsRobbery and Assault Case Reported in Basopatti Multiple Accused Including Local Mukhiya

भागीरथपट्टी गांव में घर में घुसकर की लूटपाट

बासोपट्टी के भागीरथपट्टी गांव में शिवनाथ पासवान के घर में घुसकर लूटपाट और मारपीट की घटना हुई। उनकी पत्नी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई। मुखिया नवल किशोर झा समेत कई लोगों पर आरोप लगाए गए हैं। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीMon, 17 March 2025 10:49 PM
share Share
Follow Us on
भागीरथपट्टी गांव में घर में घुसकर की लूटपाट

बासोपट्टी। बासोपट्टी प्रखंड के भागीरथपट्टी गांव के शिवनाथ पासवान के घर में घुसकर मारपीट कर लूटपाट का मामला सामने आया है। इस मामले उनकी पत्नी सीता देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी। जिसमें डामु पंचायत के मुखिया व भागीरथपट्टी गांव निवासी नवल किशोर झा, बिक्रू पासवान, रामु पासवान, बिनोद पासवान, अनिल पासवान, रमेश पासवान, सुधीर पासवान व अन्य अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि पुलिस केस दर्ज करने के बाद मामले की जांच पड़ताल कर रही है। प्राथमिकी में बीती रात्रि दस बजे हथियार के बल के सभी आरोपी घर में घुसकर जुगल पासवान, राहुल पासवान, शालू कुमारी सहित अन्य को तेज हथियार से मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। तथा घर में लूटपाट किया। मारपीट के दौरान जख्मी के गले से मंगलसूत्र, सहित अन्य जेवर व घर से रुपये की लूटपाट करने का आरोप लगाया गया है। हालाकि मुखिया नवल किशोर झा ने इस संबंध में लगाए गए आरोप को बेबुनियाद बताते हुए राजनीति से प्रेरित कहा है। उन्होंने बताया की वे घटना के वक्त घर पर नही थे। जानबूझकर उनका नाम केस में घसीटा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।