खून के बदले पैसे लेने में मामले में पीड़ित महिला के लौटाये रुपये
मधुबनी के सदर अस्पताल में खून के दलालों ने पीड़ित महिला अमरिका देवी से पैसे लेकर खून का सौदा किया। जब मामला उजागर हुआ, तो छात्रों ने 10,000 रुपये वापस किए। समाजसेवी भगवान पांडेय ने महिला को पैसे...

मधुबनी। सदर अस्पताल में पैसे लेकर खून का सौदा करने वाले दलाल ने अपने ऊपर शिकंजा कसता देख पीड़ित महिला के पैसे लौटा दिए। इस महिला को दो यूनिट ब्लड के लिए करीब 10 हजार रुपये लिया गया था, शेष 15 सौ के लिए दवाब बनाने लगा। इस मामले में सोमवार को पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि भगवान पांडेय और अन्य लोगों की मौजूदगी में दो छात्र अपने करियर खराब होने की बात कहकर करीब 10 हजार रुपये लौटा दिए। इन छात्रों से पैसे प्राप्त कर पीड़ित महिला अमरिका देवी को समाजसेवी भगवान पांडेय ने लौटाए। महिला ने कहा यह पैसे अब उनके ऑपरेशन में काम आ जाएंगे। दोनों छात्र ने पीड़िता से माफी भी मांगी और आगे से इस तरह की गलती नहीं करने का भी आश्वासन दिया। ये दोनों वहीं छात्र थे जिनसे दलालों ने पैसे का लालच देकर खून दिलवाकर पीड़ित महिला के परिजन से पैसे लिए थे। मामला बीते करीब नौ दिन पूर्व का है। समाजसेवी भगवान पांडेय ने भी दोनों छात्रों पर सहानुभूति जताते हुए भवष्यि में ऐसी गलती दुबारा नहीं करने की हिदायत दे दी। सदर अस्पताल में रक्त अल्पता की कमी से जूझ रही रहिका प्रखंड के सेराम गांव की अमरिका देवी को जब अपना कोई परिजन खून देने के लिए तैयार नहीं हुआ तो दलाल के माध्यम से खून का सौदा हुआ था।
कहते हैं अधिकारी: ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. कुणाल कौशल ने बताया कि खून के बदले पैसे लेने के मामले के बाद ब्लड बैंक के एलटी व जीएनएम को भी अलर्ट किया गया है। ब्लड बैंक में किसी भी सूरत में बाहरी लोगों को प्रवेश नहीं होगा। पूरी तरह से संतुष्ट होने पर ही ब्लड देने की हिदायत दी गई है। ब्लड अगर डोनर कार्ड पर लेने आता है तो इसकी पूरी तरह से जांच कर लेने को कहा गया है। ब्लड बैंक पदाधिकारी डॉ. कुणाल कौशल ने बताया कि रक्त के दलालों से सावधान रहने की सूचना लगा दी गई है। पेपर पर लिखा गया है कि खून खरीदना और बेचना दोनों ही कानूनन अपराध है। रक्त के बदले कोई भी पैसा की डिमांड करता है तो ब्लड बैंक प्रभारी के नंबर पर इसकी सूचना दे सकते हैं।
हन्दिुस्तान ने किया था अवैध खरीद-बक्रिी का खुलासा
सदर अस्पताल में चल रहे खून के अवैध खरीद-बक्रिी व दलाल के द्वारा इस धंधे में कॉलेज के छात्रों फंसाने का खुला आपके अखबार हन्दिुस्तान ने किया था। 15 अप्रैल को प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था। एक सप्ताह से खून का सौदा नाम से अभियान चला कर मामले के एक पहलू को उजागर किया। इसके बाद पीड़ित का पैसा दलालों ने लौटाया है।
क्या है मामला
सदर अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक से खून दिलाने के नाम पर एक दलित महिला के परिजनों से सक्रिय दलालों ने करीब दो यूनिट ब्लड के लिए 11500 रुपये में अलग-अलग सौदा किया। पीड़ित महिला अमरिका देवी रहिका प्रखंड क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली हैं। महिला को अत्यधिक रक्तश्राव हो रहा था। एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन कराने वाली थीं। इसी दौरान एक यूनिट ब्लड 4000 रुपये में और दूसरा यूनिट ब्लड 7500 रुपये में सौदा किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।