Sudden Rain Causes Waterlogging and Disruption in Madhubani City 20 मिनट की बारिश में सड़कों पर लगा घुटनेभर पानी, चलना दूभर, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsSudden Rain Causes Waterlogging and Disruption in Madhubani City

20 मिनट की बारिश में सड़कों पर लगा घुटनेभर पानी, चलना दूभर

बुधवार को मधुबनी में अचानक मौसम बदल गया, जिससे तेज बारिश हुई और जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। शहर के कई मोहल्लों में सड़कों पर बारिश का पानी जमा हो गया, जिससे लोगों को पैदल चलने में कठिनाई हुई। नगर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 22 May 2025 02:07 AM
share Share
Follow Us on
20 मिनट की बारिश में सड़कों पर लगा घुटनेभर पानी, चलना दूभर

मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। दोपहर में बुधवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। आकाश में काले बादल छा गये। पहले मेघ गर्जन हुआ। फिर झमाझम बारिश शुरू हुई। करीब 20 मिनट के बारिश में शहर के सभी मोहल्लों के सड़कों पर जलजमाव हो गया। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी। अधिकांश जगहों पर नाला जाम रहने से सड़कों पर बारिश का पानी लग गया। नगर निगम द्वारा नाला एवं केनाल सफाई का हाल ये है कि जिस एरिया में जलजमाव नहीं होता था अब वहां भी हल्की बारिश के बाद जलजमाव होने लगा है। बुधवार को शहर के स्टेशन रोड, निलम चौक, शंकर चौक, गांधी चौक, बाटा चौक, बी एन झा कालोनी, बिजली कालोनी, वार्ड नंबर 21 चकदह सुंदर चौक, नंद नगर चकदह, विद्यापति नगर, रांटी सहित करीब दो दर्जन से अधिक मोहल्लों में जलजमाव हो गया।

चकदह के सुरेन्द्र यादव, दिलीप कुमार, जगदीश, अशोक सहित कई लोगों ने बताया कि बरसात आने में अब बहुत कम समय है। ऐसे में अभी तक नाला एवं केनाल की सफाई नहीं की गईहै। जिससे हल्की बारिश होने पर भी पूरे शहर में जलजमाव हो जाता है। लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। नगर निगम को इसका स्थाई निदान करना चाहिए। ये एक दिन की बात नहीं है। नगर निगम सिर्फ होल्डिंग टैक्स वसूल करती है। सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं उपलब्ध करा रही है। यही कारण है कि होल्डिंग टैक्स जमा करने के बाद भी लोग टूटी सड़कों और जलजमाव होकर चलने को विवश हैं। हल्की बारिश होने पर भी मोहल्लों की स्थिति नारकीय हो जाती है। लेकिन फिर भी नाला की सफाई नहीं की जाती है। इससे आगामी बरसात में लोगों की परेशानी और बढ़ेगी। मौसम विभाग द्वारा 21 से 25 मई के मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि जिले में अभी बारिश की संभावना बनी रहेगी। बाटा चौक पर ई-रिक्शा पलटी, बाल-बाल बचे यात्री शहर के बाटा चौक पर बुधवार को बारिश के बाद जलजमाव के कारण एक ई रिक्शा पलट गई। संयोग था की उसमें सवार यात्री बाल-बाल बच गये। स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश के बाद बाटा चौक पर जलजमाव लगा था। ई रिक्शा का चालक पानी के अंदर टूटे हुए सड़क में गढ़ढे को नहीं देख सका। जिससे ई रिक्शा पलट गई। उसमें सवार करीब आधे दर्जन लोग बाल बाल बच गये। लेकिन सबों को कपड़ा भींग गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से ई रिक्शा को खड़ा किया गया। जलजमाव से स्टेशन रोड में पैदल चलना हुआ मुश्किल बारिश के बाद शहर के स्टेशन रोड में लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया। खास कर ट्रेन के पकड़ने के लिए पैदल ट्राली लेकर जा रहे यात्रियों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने बताया कि नाला जाम रहने के कारण यहां पर हल्की बारिश होने पर भी मुख्य सड़क पर जलजमाव हो जाता है। इससे सबसे अधिक परेशानी पैदल चलने वाले लोगों को होती है। ठनका गिरने से लोहा व नाहर फीडर की बिजली बाधित बारिश के साथ ठनका गिरने से बुधवार को 33 केवी फीडर लोहा एवं नाहर फीडर ब्रेक डाउन हो गया। इससे 10 हजार से अधिक आबादी को घंटों बिजली संकट का सामना करना पड़ा। बारिश एवं मेघ गर्जन को लेकर कुछ देर के लिए शहर का अधिकांश फीडर बंद कर दिया गया था। फिर मौसम ठीक होने पर उसे चालू कर दिया गया। लोहा एवं नाहर फीडर को चालू करने का प्रयास चल रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।